चौगान-चंबा की पहचान और सांस्कृतिक धरोहर
रखरखाव कार्यों के लिए सामाजिक संस्थाओं तथा नागरिकों से सुझाव आमंत्रित : उपायुक्त
एएम नाथ। चम्बा ;..उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने बताया कि चंबा के ऐतिहासिक चौगान के रखरखाव कार्यों को लेकर वैटरन क्रिकेट क्लब और हॉकी एसोसिएशन चंबा ने जिला प्रशासन को सहयोग देने की सहमति व्यक्त की है।
उन्होंने दोनों संस्थाओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि चौगान-चंबा की पहचान और सांस्कृतिक धरोहर है और इसकी उत्कृष्ट स्थिति बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है।

मुकेश रेपसवाल ने बताया कि चौगान को हरा-भरा बनाए रखने के उद्देश्य से प्रशासन द्वारा हर वर्ष सर्दियों के दौरान लोगों की आवाजाही को प्रतिबंधित किया जाता है। चौगान के विभिन्न खाली हिस्सों में पैच आधारित विधि से दूब घास लगाई जाती है तथा खरपतवारों की सफाई नियमित रूप से की जाती है। इस कार्य में कई विभागों और सामाजिक संस्थाओं का सहयोग प्रशासन को मिलता रहा है।
उपायुक्त ने चौगान के संरक्षण व रखरखाव कार्यों में सहयोग देने के इच्छुक सामाजिक संस्थाओं तथा नागरिकों से अपने सुझाव कार्यालय को प्रेषित करने का आग्रह किया है।
