शिमला : कोरोना के प्रदेश में लगातार चौथे दिन 440 नए केस पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं। शिमला में 43 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से मौत भी हुई है। इससे प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 4207 हो गया है। वहीं कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 2145 हो गई है। कांगड़ा में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी लगातार जारी है। यहां पर गुरुवार को भी कोरोना के सबसे ज्यादा 172 नए मरीज पॉजिटिव मिले हैं। इससे यहां पर कोरोना एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 652 के पास पहुंच गया है।
मंडी में 61 नए मरीज पॉजिटिव मिले और सक्रिय मरीज 385 हो गए हैं। हमीरपुर में 51 नए मरीजों के साथ एक्टिव मरीज 305 हो गए हैं। बिलासपुर में 33 नए मरीज मिले और यहां एक्टिव मरीज 173 हो गए हैं।
संक्रमण दर लगातार बढ़ती जा रही
चंबा में 13 नए पॉजिटिव केस मिलने से सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 73 हो गया है। किन्नौर में 5 नए मरीजों के साथ सक्रिय मरीजों की संख्या 29 हो गई है। कुल्लू में 13 नए मरीजों के साथ सक्रिय मरीजों की संख्या 74 हो गई है।
सिरमौर में 15 नए संक्रमित और मिलने के बाद यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 88 हो गई है। कोरोना संक्रमण के मामलों में हो रही बढ़ोतरी के साथ हिमाचल में इसका पॉजिटिविटी रेट 8% के पास पहुंचने वाला है।