गढ़शंकर। शहीद करतार सिंह सराभा के शहीदी दिवस को समर्पित छठा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर, ग्रीन विलेज वेलफेयर सोसाइटी, बीनेवाल द्वारा ब्लड डोनर कौंसिल,नवांशहर के तकनीकी सहयोग से रविवार, 16 नवंबर दिन रविवार को शहीदी दिवस पर श्री विश्वकर्मा मंदिर अड्डा झुंगियां (बीनेवाल) में आयोजित किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए मास्टर अश्वनी राणा ने रक्तदान शिविर में पहुँच कर रक्तदान करने की अपील करते हुए कहा कि रक्तदान हर व्यक्ति को हर तीन महीने के अंतराल से करना चाहिए। किसी व्यकित द्वारा किया रक्तदान किसी की कीमती जिंदगी बचा सकता है।
