चंडीगढ़। कंवर अरोड़ा कंसल्टेंट के मैनेजिंग डायरेक्टर कंवर अरोड़ा ने बताया कि विदेश जाने के इच्छुक कई लोगों की मांग थी कि कई बार उन्हें सोमवार से शनिवार तक कार्यालय आने का समय नहीं मिल पाता। इसलिए कंपनी लोगों की सुविधा के लिए इस रविवार 10 अगस्त को वीज़ा संडे का आयोजन करने जा रही है, जिसमें हेड ऑफिस अरोड़ा टावर बंगा रोड नवांशहर कार्यालय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक खुला रहेगा। जिसमें कंवर अरोड़ा खुद सभी लोगों से मिलेंगे। उन्होंने कहा कि स्टडी वीज़ा पर ऑस्ट्रेलिया जाने वाले छात्रों के लिए आवेदन करने का यह एक शानदार अवसर है। आईईएलटीएस ओवरऑल 6 बैंड या पीटीई 51 स्कोर के साथ अच्छे परिणाम आ रहे हैं, लेकिन जिनके बच्चों के आईईएलटीएस में 5.5 बैंड हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं। आप अपने जीवनसाथी के साथ भी ऑस्ट्रेलिया जा सकते हैं। जिन्होंने अपनी डिग्री कर ली है और आईईएलटीएस 6.5 बैंड है, वे आवेदन कर सकते हैं। यूके में अक्टूबर-नवंबर में दाखिले जारी हैं। फिलहाल आप बिना आईईएलटीएस के भी यूके स्टडी वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं। कंपनी ने यूके जाने वाले उन विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं, जिनके वीजा कार्यालय में आ गए हैं। आप अपने जीवनसाथी के साथ भी यूके स्टडी वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि कनाडा स्टडी वीजा के नतीजे भी बेहतरीन आ रहे हैं। जिन विद्यार्थियों ने आईईएलटीएस 6 बैंड या पीटीई 60 स्कोर किया है, वे आवेदन कर सकते हैं। जो लोग यूरोप जाना चाहते हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं। बिना आईईएलटीएस के बुल्गारिया, पुर्तगाल, इटली और मोल्दोवा जाने का भी सुनहरा मौका है और उम्र 18 से 50 साल के बीच होनी चाहिए। इच्छुक लोग कल रविवार को कार्यालय पहुंचकर विदेश जाने संबंधी सारी जानकारी ले सकते हैं। कंवर अरोड़ा से सीधे मिलने के लिए सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को हेड ऑफिस, अरोड़ा टावर, बंगा रोड, नवांशहर और मंगलवार, वीरवार और शनिवार को ब्रांच ऑफिस, गढ़शंकर में आ सकते हैं।