गढ़शंकर :21 अगस्त :
क्षेत्र के गांव देणोवाल खुर्द(बस्ती सैंसियां) धन धन गुग्गा जी के धार्मिक स्थल पर वार्षिक छिंज करवाई गई। इसमें नामी पहलवान भिंदा डूमछेड़ी ने झंडी की कुश्ती जीत कर सोने की अंगूठी प्राप्त की। जबकि उप विजेता पहलवान को नकद पुरस्कार राशि प्रदान की गई। दूसरे नंबर की कुश्ती समीर बस्तियां साहसियां ने जीत कर साइकिल पुरस्कार के रुप में प्राप्त किया तथा उप विजेता पहलवान को नकद पुरस्कार राशि प्रदान की गई।
इस मौके पर सरपंच जतेन्द्र ज्योति, सरपंच सुनीता, विक्रमजीत सिंह, बलवीर कौर, बिशन चंद, रोशनलाल, राजा, दरबारा सिंह, सुरेन्द्र सिंह, कुलवीर बिल्ला, संतोख सिंह, रघुनंदन जोत, मनप्रीत, सूरज संपला, रघुवीर सिंह व राजन विशेष रुप से मौजूद थे।