गढ़शंकर। बब्बर अकाली मेमोरियल खालसा कॉलेज गढ़शंकर के शिक्षा विभाग में चल रहे चार वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स बीए बीएड और बी.एससी बीएड का रिजल्ट शानदार रहा है। जिसके तहत बी.एससी बीएड के छठे सेमेस्टर के मेडिकल के नतीजे में करन बस्सी ने 88.08 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम, साक्षी 86.33 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे और सपना 83.71 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही। नान मेडिकल ग्रुप में तरणप्रीत 84.33 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम, संजना ने 80.44 फीसदी अंक लेकर दूसरा और किरना ने
79.88 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
बीए बीएड छठे सेमेस्टर में जसप्रीत ने 86.11 प्रतिशत अंकों के साथ पहला, रुचिका ने 83.05 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा और सौरभ ने 82.58 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।
131 अग्रणी रहे विद्यार्थी।
छेहवें समेस्टर का नतीजा रहा शानदार : खालसा कॉलेज में चल रहे चार वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स में बीए बीएड और बी.एससी बीएड के छेहवें समेस्टर का नतीजा रहा शानदार
Feb 28, 2023