छोटा हरिद्वार में महंत महिलाओं को देखता था कपड़े बदलते, एफआईआर दर्ज : करीब 200 महिलाएं कपड़े बदलते रिकॉर्ड हुई, सीसीटीवी रिकॉर्डिम डिवाइस में 5 दिन की फीड मिली

by

मुरादनगर : गंगनहर में शनि मंदिर घाट पर बने महिला चेंजिंग रूम में सीसीटीवी लगाने की घटना सामने आई है। आरोप है कि यह सीसीटीवी मंदिर के महंत मुकेश ने लगाया था और इसकी लाइव फीड सीधे महंत मुकेश के फोन से कनेक्ट थी।

मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद ही मुकेश फरार बताया जा रहा है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। जानकारी के मुताबिक मुताबिक पुलिस ने बताया है कि सीसीटीवी रिकॉर्डिम डिवाइस में 5 दिन की फीड मिली है जिसमें करीब 200 महिलाएं कपड़े बदलते रिकॉर्ड हुई हैं। यह घटना गुरुवार देर रात तब सामने आई जब एक 45 वर्षीय महिला ने संदिग्ध मुकेश गिरी के खिलाफ मुरादनगर पुलिस स्टेशन में पुलिस शिकायत दर्ज कराई।

जानकारी के मुताबिक मुकेश के खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज हैं। वहीं अब ये ताजा मामला दर्ज होने के बाद से वह फरार है। मामले से वाकिफ अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए टीमें गठित की हैं। एफआईआर में महिला ने आरोप लगाया है कि वह अपनी 14 साल बेटी के साथ 21 मई को दोपहर 3.30 बजे छोटा हरिद्वार घूमने आई थीं। वो नहा कर चेंजिंग रूम में चली गई। उनका आरोप है कि जब वह कपड़े बदल रही थीं तो उनकी नजर सीसीटीवी कैमरे पर पड़ी। कैमरे को चेजिंग रूम की ओर फोकस कर रखा था। इससे चेजिंग रूम की हर गतिविधि उसमें रिकॉर्ड हो रही थी। फिर उन्हें पता चला कि महंत मुकेश गिरि ने चेंजिंग रूम की ओर एक सीसीटीवी कैमरा लगाया है और वह वहां कपड़े बदल रही महिलाओं की लाइव फीड देखता है। उन्होंने कहा, जब मैंने संदिग्ध से पूछताछ की, तो वह बदत्तमीजी करने लगा और मुझे धमकी भी दी।

बता दें, ऊपरी गंगनहर का यह क्षेत्र मुरादनगर में छोटा हरिद्वार के नाम से मशहूर है और यहां एक मंदिर भी है। यह हरिद्वार और आगे उत्तराखंड की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए एक लोकप्रिय धार्मिक स्थल है। यह एक हॉटस्पॉट भी है जहां लोग मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं और स्नान भी करते हैं। पुलिस के मुताबिक, चेंजिंग रूम में कोई छत नहीं है और वह चारों तरफ से ढका हुआ है। शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला कि चेंजिंग रूम के ऊपर एक सीसीटीवी कैमरा लगा था और उसका मुंह नीचे की तरफ था।

डीसीपी (ग्रामीण) विवेक चंद्र यादव ने कहा, “हमें पिछले पांच दिनों (रविवार से गुरुवार) तक सीसीटीवी की लाइव फीड मिली। हमने महंत के मोबाइल फोन की भी जांच की और पाया कि वह लाइव फीड कैप्चर कर रहा था। हमें यह भी पता चला कि केवल संदिग्ध के पास ही सीसीटीवी की लाइव फीड तक पहुंच थी। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच के दौरान महिला ने कोई लिखित शिकायत नहीं दी थी और इस प्रक्रिया में महंत ने पुलिस को चकमा दे दिया। हमें पता चला है कि मुकेश के नाम पर कई और मामले भी दर्ज है। हमने उसे जल्द से जल्द पकड़ने के लिए टीमें गठित की हैं। महिला की शिकायत के आधार पर, पुलिस ने गुरुवार रात भारतीय दंड संहिता की धारा 354, 354सी , 504 और 506 के तहत एफआईआर दर्ज की और अब उसकी तलाश में जुटी हुई है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

यूनेस्को के विश्व बायोस्फीयर रिजर्व नेटवर्क का हिस्सा बनी स्पीति घाटी

एएम नाथ।  लाहौल-स्पीत :  लाहौल-स्पीति जिले की स्पीति घाटी को यूनेस्को के प्रतिष्ठित मानव और बायोस्फीयर (एमएबी) कार्यक्रम के तहत देश के पहले शीत मरुस्थल बायोस्फीयर रिजर्व के रूप में मान्यता दी गई है।...
article-image
पंजाब

मेला मस्तां दा’ अमिट यादें छोड़ता हुआ सम्पन्न : सरदार अली, कौर सिस्टर्स, दीप शिंदा, कटारिया ने अपने गीतों से हाजिरी लगवाई

गढ़शंकर, 7 जून : हर साल की तरह इस साल भी क्षेत्र के गांव साधोवाल में बाबा मस्त शाह जी के दरबार में प्रबंधक कमेटी, नगर पंचायत, एनआरआई और पूरे समुदाय के सहयोग से...
article-image
हिमाचल प्रदेश

डीसी ने 32 मील में किया भू-स्खलन प्रभावित सड़क का निरीक्षण : विभाग को दिए सड़क बहाली के कार्य में तेजी लाने के निर्देश

धर्मशाला, 11 अगस्त। उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने आज शुक्रवार को पठानकोट-मंडी राजमार्ग पर 32 मील के पास हो रहे भू-स्खलन प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान एनएचएआई के अधिकारी भी मौके...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

मणिमहेश जा रहे युवकों की गाड़ी गहरी खाई में गिरी : 1 की मौत, तीन लोग गंभीर घायल

रोहित भदसाली। डलहौजी। पठानकोट भरमौर नेशनल हाईवे 154 पर आज सुबह मणिमहेश जा रहे जालंधर के युवकों की गाड़ी 100 फुट गहरी खाई में गिर गई। जिससे एक की मौके पर ही मौत हो...
Translate »
error: Content is protected !!