जखेड़ा में निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर : DC जतिन लाल ने किया शुभारंभ : DC बोले….मानव शरीर एक मंदिर के समान, इसकी देखभाल करना अत्यंत आवश्यक

by
रोहित जसवाल।  ऊना, 7 फरवरी। उपायुक्त जतिन लाल ने ऊना के जखेड़ा में आयोजित दो दिवसीय निशुल्क दंत जांच एवं चिकित्सा शिविर का शुभारंभ किया। यह शिविर रोटरी क्लब ऊना, रोटरी क्लब शिमला और हिमाचल प्रदेश राजकीय डेंटल कॉलेज शिमला के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जखेड़ा में आयोजित किया गया।
शिविर में विशेषज्ञ दंत चिकित्सकों द्वारा मरीजों की जांच, रोग पहचान, माइनर सर्जरी, रूट कैनाल ट्रीटमेंट (आरसीटी) और फिलिंग जैसी सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। इसके अतिरिक्त, मोबाइल डेंटल चेकअप वैन की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है, जिससे अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके।
इस अवसर पर उपायुक्त ने रोटरी क्लब के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि मानव शरीर एक मंदिर के समान है, और इसकी देखभाल करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने लोगों से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने, डॉक्टरों की सलाह को गंभीरता से लेने और लापरवाही न बरतने की अपील की।
साथ ही, उन्होंने संतुलित आहार अपनाने और चीनी, मैदा व तले-भुने खाद्य पदार्थों से परहेज करने पर जोर दिया।
उपायुक्त ने युवाओं को नशे से दूर रहने का आह्वान करते हुए नियमित रूप से व्यायाम करने, खेल-कूद में सक्रिय भाग लेने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की सलाह दी।
शिविर में रोटरी क्लब ऊना के अध्यक्ष डॉ. के.आर. आर्य, सचिव ओंकार नाथ, रोटरी क्लब शिमला के अध्यक्ष सौरभ आर. सूद, सचिव अर्जुन गोयल, ग्राम पंचायत जखेड़ा की प्रधान नरेंद्र कुमारी, स्कूल प्रिंसिपल सुरेंद्र धीमान सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि 9 फरवरी को ऊना के पालकवाह में दंत एवं नाक-कान-गला (ईएनटी) जांच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

सत्ता लोभ में जयराम ठाकुर कर रहे जनादेश का अपमान: बाली

  एएम नाथ। शिमला, 22 मार्च :  हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के चेयरमैन रघुबीर सिंह बाली ने कहा कि विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर सत्ता के बिना मछली की तरह छटपटा रहे...
हिमाचल प्रदेश

एचआरटीसी प्रबंध निदेशक संदीप कुमार ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

ऊना  – हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन विभाग के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार ने आज क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। कोविड वैक्सीन लगवाने के बाद संदीप कुमार ने कहा कि...
article-image
हिमाचल प्रदेश

कृषि मंत्री ने बरियाल स्कूल में नवाजे मेधावी छात्र : शिक्षक बच्चों के सबसे बड़े प्रेरक व मार्गदर्शक: कृषि मंत्री चंद्र कुमार

नगरोटा सूरियां,11 जनवरी। कृषि व पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने कहा है कि शिक्षक बच्चों के लिए सबसे बड़े प्रेरक और मार्गदर्शक होते हैं जिनसे बच्चे आगे बढ़ने की प्रेरणा लेते हैं व...
Translate »
error: Content is protected !!