रोपड़ : आम आदमी पार्टी की नेत्री जगदीप कौर ढक्की को आम आदमी पार्टी दुारा जिला रूपनगर के महिला विंग की सचिव नियुक्त किया गया। जिससे जिले की महिलाओं व आम आदमी पार्टी की कार्याकार्ताओं में खुशी की लहर छा गई। जगदीप कौर ढक्की ने आप कन्नवीनर व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का अभार प्रकट करते हुए कहा कि महिला विंग की सचिव नियुक्त कर जो जिम्मेदारी सौंपी है उसे दिन रात कड़ी मिहनत कर निभाऊगी और अगामी लोक सभी चुनाव में श्री अनंदपुर साहिब लोक सभा की होने वाली जीत में महिलाविंग अग्रणी भूमिका में नजर आएग और इसके लिए बोमेन विंग घर घर तक जाकर सरकार की नीतियों तक पहुंचाएगा।