होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : शिरोमणि अकाली दल की वर्किंग कमेटी में सरदार जतिंदर सिंह लाली बाजवा की नियुक्ति पर क्षेत्र में खुशी का माहौल देखा गया। इस उपलक्ष्य में उन्हें मिठाई खिलाकर हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं।
इस अवसर पर एडवोकेट शमशेर सिंह भारद्वाज, सतविंदर सिंह वालिया और बागी भी विशेष रूप से मौजूद रहे।
एडवोकेट शमशेर सिंह भारद्वाज ने पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल और हाईकमान का दिल से धन्यवाद करते हुए कहा कि इलाके की एक साफ-सुथरी और ईमानदार राजनीतिक शख्सियत को वर्किंग कमेटी में शामिल किया जाना पार्टी के लिए गौरव की बात है।
उन्होंने पार्टी अध्यक्ष से निवेदन किया कि पार्टी की तरक्की और मजबूती के लिए ऐसे मेहनती और निष्ठावान नेताओं को आगे लाया जाए, ताकि संगठन की चढ़ती कला बनी रहे।