होशियारपुर/दलजीत अज्नोहा ; चब्बेवाल निवासियो की सोच का संकेत दे रहा है। आज चब्बेवाल विधायक डॉ इशांक कुमार द्वारा जेजों, खन्नी, बद्दोवाल, महदूद व तोडरपुर सहित कई गांवों में आयोजित जनसभाओं और डोर-टू-डोर अभियानों में अपेक्षा से अधिक जनभागीदारी देखने को मिली। ग्रामीणों से संवाद के दौरान, विधायक डॉ. ईशांक ने विकास के प्रति अपनी वचनबद्धता दोहराते हुए कहा कि वह जनता की समस्याएँ हल करने के लिए हमेशा तत्पर तहत प्रयासरत रहते हैं, क्योंकि हमारा लक्ष्य समाधान सहित विकास है। “असली राजनीति वायदे नहीं, व्यवहार में दिखती है। यही भरोसा हम हर घर में लेकर जा रहे हैं” —उन्होंने कहा। जेजों क्षेत्र के ब्लॉक समिति उम्मीदवार दारा सिंह ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अगर लोगों द्वारा उन्हें ज़िम्मेदारी दी जाएगी तो हमारा काम दिखावे तक सीमित नहीं रहेगा — हम लोगों कि हर अपेक्षा पर पूरा उतरने के लिए उनकी हर समस्या का समाधान सांसद डॉ राज कुमार चब्बेवाल तथा विधायक डॉ इशांक के साथ मिल कर करवाएंगे। टोडरपुर में भी मिला प्रभावी समर्थन टोडरपुर (भाम ज़ोन) में आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में डॉ इशांक ने जोन के अंतर्गत आते गांवों के लोगों को अपील की कि वह ज़िला परिषद् उम्मीदवार डॉ. विपन कुमार पंचनंगल तथा सभी ब्लॉक समिति उम्मीदवारों को भरी मतों से जिताएं ताकि वह सब मिलकर लोगों की से करें, लोगों कि समस्याओं का निदान करें। इस मौके पर डॉ विपन कुमार ने भी लोगों को विश्वास दिलाया कि वह इलाके के विकास के लिए समर्पित भावना से कार्य करेंगे ।” इसी बैठक में ब्लॉक समिति उम्मीदवार श्रीमती ममता रानी (अजनोहा) ने विशेष रूप से महिलाओं और युवाओं के मुद्दों पर अपना ध्यान केंद्रित करने कि बात कही । इन बैठकों के अलावा डॉ इशांक ने अपने प्रत्याशियों के हक में घर-घर जाकर अपने हलका वासियों तक पहुँच की और उनकी इस कोशिश को लोगों का जबरदस्त समर्थन मिला। हर जगह लोगों ने खुले दिल से उनका स्वागत किया और उनके उम्मीदवारों के लिए अपना समर्थन जताया।
