जनरल पर्यवेक्षक संयम अग्रवाल ने ग्राम पंचायत चुनावों के नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया का लिया जायजा

by
ज़िला निर्वाचन अधिकारी के साथ पांच गांवों का किया दौरा

होशियारपुर, 5 अक्टूबर:  ग्राम पंचायत चुनावों के लिए राज्य चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त जनरल पर्यवेक्षक संयम अग्रवाल ने आज डिप्टी कमिश्नर-कम-ज़िला निर्वाचन अधिकारी कोमल मित्तल के साथ ब्लाक होशियारपुर-1 और ब्लाक होशियारपुर-2 के पांच गांवों में नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया का जायजा लिया। इस दौरान अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(ग्रामीण विकास)-कम- अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी निकास कुमार व एसडीएम होशियारपुर संजीव शर्मा भी उनके साथ उपस्थित थे।

नामांकन पत्रों की जांच के दौरान श्री अग्रवाल ने संतोष प्रकट करते हुए कहा कि जांच का कार्य निर्धारित समय के भीतर और निर्धारित नियमों के अनुसार संपन्न किया जा रहा है। हालांकि, उन्होंने अधिकारियों को सुझाव दिया कि इस प्रक्रिया में और तेजी लाई जाए, ताकि चुनावी प्रक्रिया सुचारू रूप से आगे बढ़ सके। उन्होंने कहा कि नामांकन पत्रों की जांच में कोई त्रुटि न हो और इसे पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता से संपन्न किया जाए। श्री अग्रवाल ने जोर दिया कि हर उम्मीदवार के नामांकन की जांच बारीकी से की जाए ताकि भविष्य में किसी प्रकार की विवादास्पद स्थिति उत्पन्न न हो।

जनरल पर्यवेक्षक संयम अग्रवाल ने आज ब्लाक होशियारपुर-1 के गांव आदमवाल और अज्जोवाल, तथा ब्लाक होशियारपुर-2 के गांव शेरगढ़, बसी कलां और चौहाल का दौरा किया। इन गांवों में उन्होंने नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों से जांच कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की। दौरे के दौरान उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए, ताकि चुनावी प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी बनी रहे।

श्री अग्रवाल ने कहा कि जिला प्रशासन ग्राम पंचायत चुनावों को लेकर पूरी तरह से तैयार है और नामांकन पत्रों की जांच के कार्य में लगे सभी अधिकारी पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी से अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि चुनावी प्रक्रिया बिना किसी बाधा के संपन्न होगी और सभी ग्रामीण क्षेत्रों में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराए जाएंगे। इस मौके पर ज़िला निर्वाचन अधिकारी कोमल मित्तल ने जनरल पर्यवेक्षक को निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव करवाए जाने  संबंधी जिला प्रशासन की ओर से किए गए प्रबंधों से भी अवगत करवाया।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

एक पौधा मां के नाम अभियान का DC जतिन लाल ने बसाल में किया शुभारंभ

रोहित भदसाली। ऊना, 22 अगस्त। उपायुक्त जतिन लाल ने गुरुवार को बसाल में एक पौधा मां के नाम मुहिम के तहत पौधा रोपित कर अभियान की शुरुआत की। इस दौरान उपायुक्त ने अर्जुन का...
article-image
हिमाचल प्रदेश

डीसी ने बढ़ेड़ा राजपूतां विद्यालय का किया औचक निरीक्षण

ऊना- उपायुक्त, ऊना राघव शर्मा ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला, बढ़ेड़ा राजपूतां का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को जांचा। डीसी राघव शर्मा ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि ग्रामीण क्षेत्र में इस स्कूल...
article-image
पंजाब

ड्रग तस्करी मामले में ड्रग इंस्पेक्टर मित्तल गिरफ्तार

मोहाली, 14 सितंबर :  पंजाब पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने ड्रग इंस्पेक्टर एस मित्तल को अवैध दवाओं, मेडिकल स्टोर से जुड़े ड्रग तस्करी के कामों में मदद करने और अपने रिश्तेदारों के...
article-image
पंजाब

साफ दिल से घर वापसी करने…लुधियाना वेस्ट उपचुनाव से पहले सुखबीर सिंह बादल का बड़ा बयान

लुधियाना : शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने शनिवार (26 अप्रैल) को कहा कि पार्टी ने हाल के दिनों में साथ छोड़कर गए बागियों के लिए दरवाजे खुले रखे हैं।...
Translate »
error: Content is protected !!