जनरल पर्यवेक्षक संयम अग्रवाल ने ग्राम पंचायत चुनावों के नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया का लिया जायजा

by
ज़िला निर्वाचन अधिकारी के साथ पांच गांवों का किया दौरा

होशियारपुर, 5 अक्टूबर:  ग्राम पंचायत चुनावों के लिए राज्य चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त जनरल पर्यवेक्षक संयम अग्रवाल ने आज डिप्टी कमिश्नर-कम-ज़िला निर्वाचन अधिकारी कोमल मित्तल के साथ ब्लाक होशियारपुर-1 और ब्लाक होशियारपुर-2 के पांच गांवों में नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया का जायजा लिया। इस दौरान अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(ग्रामीण विकास)-कम- अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी निकास कुमार व एसडीएम होशियारपुर संजीव शर्मा भी उनके साथ उपस्थित थे।

नामांकन पत्रों की जांच के दौरान श्री अग्रवाल ने संतोष प्रकट करते हुए कहा कि जांच का कार्य निर्धारित समय के भीतर और निर्धारित नियमों के अनुसार संपन्न किया जा रहा है। हालांकि, उन्होंने अधिकारियों को सुझाव दिया कि इस प्रक्रिया में और तेजी लाई जाए, ताकि चुनावी प्रक्रिया सुचारू रूप से आगे बढ़ सके। उन्होंने कहा कि नामांकन पत्रों की जांच में कोई त्रुटि न हो और इसे पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता से संपन्न किया जाए। श्री अग्रवाल ने जोर दिया कि हर उम्मीदवार के नामांकन की जांच बारीकी से की जाए ताकि भविष्य में किसी प्रकार की विवादास्पद स्थिति उत्पन्न न हो।

जनरल पर्यवेक्षक संयम अग्रवाल ने आज ब्लाक होशियारपुर-1 के गांव आदमवाल और अज्जोवाल, तथा ब्लाक होशियारपुर-2 के गांव शेरगढ़, बसी कलां और चौहाल का दौरा किया। इन गांवों में उन्होंने नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों से जांच कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की। दौरे के दौरान उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए, ताकि चुनावी प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी बनी रहे।

श्री अग्रवाल ने कहा कि जिला प्रशासन ग्राम पंचायत चुनावों को लेकर पूरी तरह से तैयार है और नामांकन पत्रों की जांच के कार्य में लगे सभी अधिकारी पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी से अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि चुनावी प्रक्रिया बिना किसी बाधा के संपन्न होगी और सभी ग्रामीण क्षेत्रों में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराए जाएंगे। इस मौके पर ज़िला निर्वाचन अधिकारी कोमल मित्तल ने जनरल पर्यवेक्षक को निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव करवाए जाने  संबंधी जिला प्रशासन की ओर से किए गए प्रबंधों से भी अवगत करवाया।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

चंबा के ऐतिहासिक चौहान मैदान में 78 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित : शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने किया ध्वजारोहण व पुरस्कार वितरण

एएम नाथ। चम्बा चंबा के ऐतिहासिक चौगान मैदान में 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस जिला स्तरीय समारोह मे हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप...
article-image
हिमाचल प्रदेश

घुमारवीं अस्पताल में अत्याधुनिक रोबोटिक आई मशीन का शुभारंभ

रोहित जसवाल।  घुमारवीं, 14 जनवरी :  घुमारवीं अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा देने वाला ऐतिहासिक कदम उठाया गया। तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने अत्याधुनिक रोबोटिक आई मशीन का उद्घाटन किया। यह...
पंजाब

1020 नशीली गोलियों के साथ एक नेपाली को पकड़ा,मामला दर्ज

नंगल-  नंगल पुलिस ने प्रतिबंधित व नशीली गोलियों की सप्लाई देने की फिराक खड़े एक नेपाली को 1020 नशीली गोलियों के साथ काबू किया है। पुलिस ने कथित आरोपी पर मामला दर्ज कर दिया।...
article-image
पंजाब , समाचार

दिवाली की रात करीब साढ़े 11 बजे गोली चली : आईएएस की चंडीगढ़ सेक्टर 24 स्थित सरकारी कोठी पर , आईएएस का परिवार जब घर के अंदर मौजूद

चंडीगढ़ : पंजाब कैडर के 2009 बैच के एक आईएएस की चंडीगढ़ सेक्टर 24 स्थित सरकारी कोठी पर दिवाली की रात करीब साढ़े 11 बजे गोली चलने की घटना सामने आई है। जसिके बाद...
Translate »
error: Content is protected !!