ऊना। ज़िला ऊना के महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों को वर्ष 2021 में सोमभद्रा ब्रांड के अंतर्गत बेहतर पैकिंग और लेबलिंग की सुविधा दी गई है । आज जन मंच मुबारिकरपुर में सोमभद्रा उत्पादों का स्टॉल लगाया गया है जिसपर ग्राहकों का अच्छा रुझान देखा गया । सोमभद्रा ब्रांड से ज़िला के ग्रामीण इलाक़ों में कार्य कर रही महिलाओं की आर्थिक स्थिति मज़बूत होगी ।
जन मंच मुबारिकरपुर में सोमभद्रा उत्पादों का स्टॉल
Nov 21, 2021