गढ़शंकर । राज्य सरकार की गलत नीतियों की के चलते सरकारी खजाने को रोजाना लाखों रूपये का चूना लग रहा है। यह शब्द आदर्श सौशल वेलफेयर सोसाइटी ( पंजाब) के संस्थापक अध्यक्ष सतीश कुमार सोनी ने कहे। उन्हींनो ने कहा कि गत छे माह से कचहरी में रजिस्ट्रियो पर राज्य सरकार ने रोक लगाई हुई जहां से राज्य के खजाने को लाखो रूपये का मालिया प्राप्त होता है। लेकिन जमीनों को रजिस्ट्रियां न होने के कारण नहीं आ रहा और आम पब्लिक को जमीनों की ख़रीदो फ्रोखत करने और उनकी एनओसी लेने में अनेकों मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है और दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। उधर मुख्यमंत्री भगवंत मान हर रोज अनेकों दावे करते है कि गांव गांव जा कर जनता के दफ्तरी कार्य किए जायेंगे । मुलाजमों की दफ्तरों में कमी और सरकार के साथ मुलाजमो के तालमेल की कमी के कारण सरकारी मजबूत दावे कागजी बन कर रह गए हैं । उन्हींनो कहा कि आदर्श सोशल वेल्फेयर सोसाइटी (पंजाब) राज्य सरकार से मांग करती है की जल्दी से जल्दी सरकारी नीतियों की तरूटीयों को सुधारते हुए एनओसी लेने की शर्त पूर्ण तौर पर हटाया जाए। जिस के लिए आम पब्लिक से हजारों रुपए की रिश्वत मांगी जाती है और उनका शोषणषण किया जाता है। उन्हींनो मांग की कि जल्दी से जल्दी रजिस्ट्रियों पर लगे प्रतिबंध को हटाया जाए ताकि सरकारी खज़ाने को नुकसान हो रहा है उस की पूर्ति हो सके और लोग जमीन की खरिधी फ़रोख़्त कर सके।