जल प्रहार : भारत ने सलाल और बगलिहार डैम के गेट खोले…. बढ़ सकती है पाक की मुसीबत

by
पहलगाम आतंकी हमले बाद भारत ने पाकिस्तान पर प्रहार करने की शुरुआत उसका पानी रोककर किया था।  इसके तहत चिनाब नदी पर बने सलाल और बगलिहार डैम के सभी गेट बंद कर दिए गए थे।  लेकिन, अब भारत ने पाकिस्तान पर दोहरी मार की है।   भारत ने दोनों डैम के सभी गेट एक साथ खोल दिए हैं. इससे एक साथ नदी में अधिक पानी जाने से पाकिस्तान  में बाढ़ के हालात बन सकते हैं।
भारत ने जम्मू-कश्मीर में दो जलविद्युत बांधों – सलार बांध और बगलिहार बांध के कुछ Sluice Gates खोल दिए हैं. बांध के आसपास के इलाकों में हाल में भारी बारिश के बाद भारत ने ये कदम उठाया है. दोनों बांधों के जलाशयों को पिछले शुक्रवार और शनिवार को गाद निकालने की प्रक्रिया की वजह से पानी का स्तर काफी घट गया था. भारत की इस कार्यवाई की वजह से दो दिन पहले पाकिस्तान की ओर बहने वाली चेनाब नदी में जम्मू के अख़नूर इलाके में पानी का स्तर कमर से भी नीचे चला गया था।
बाढ़ से तबाह हो सकता है पाकिस्तान
चेनाब नदी पर बने सलाल और बगलिहार डैम के गेट भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद बंद कर दिए थे. इससे पाकिस्तान पर एक तरह से वाटर स्ट्राइक की गई थी. लेकिन, अब भारत ने दोनों डैम के कई गेट एक साथ खोल दिए हैं. ऐसे में अब पाकिस्तान में बाढ़ आने की संभावना जताई जा रही है।
बगलिहार डैम प्रोजेक्ट एक पनबिजली परियोजना है. इंडस वॉटर ट्रीटी के तहत इसे तैयार किया गया था. यह रन ऑफ द रिवर स्कीम है. बगलिहार डैम प्रोजेक्ट में पानी स्टोरेज की ज्यादा क्षमता नहीं है. केंद्रीय जल आयोग के पूर्व चेयरमैन रहे ऐके बजाज के मुताबिक इस डैम में सिर्फ तीन से 6 दिन तक ही पानी को रोकना संभव है।
क्यों खोले गए डैम के गेट?
जम्मू-कश्मीर रीजन में भारी बारिश के बाद जलाशयों में काफी पानी जमा हो गया है. इसके बाद चिनाब नदी पर बने सलाल और बगलिहार डैम पर बने छह गेट को खोल दिए गए हैं. बारिश की वजह से तापमान में गिरावट भी आई है. लेकिन, जलभराव की वजह से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. रामबन जिले के चंबा सेरी में लैंडस्लाइड के बाद जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर यातायात ठप हो गया है. कई यात्री फंस गए हैं।
कृषि मंत्री ने कही ये बात
उधर कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को कहा, “साल 1960 में जो सिंधु जल संधि हुई थी, वो एक ऐतिहासिक गलती थी. देश और किसानों का दुर्भाग्य रहा कि हमारे देश से बहने वाली नदियों का 80 प्रतिशत पानी पाकिस्तान को दे दिया गया…सिंधु नदी के पानी पर हमारे किसानों का हक है, एक-एक बूंद का उपयोग खेती,बिजली और विकास में करेंगे, इससे पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल-प्रदेश के किसानों के लिए सिंचाई के लिए अधिक पानी मिल सकेगा”।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

गुरु रविदास जी के सम्मान में यात्रा का खुरालगढ़ में भव्य स्वागत

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : गुरु रविदास जी के सम्मान में बहुजन समाज पार्टी द्वारा, पंजाब के अध्यक्ष और पूर्व राज्यसभा सदस्य अवतार सिंह करीमपुरी की अगुवाई में “पंजाब संभालो” अभियान के तहत विशाल सम्मान यात्रा ऐतिहासिक...
article-image
पंजाब

सोम दत्त अमरोह भाजपा मंडल तलवाड़ा के उपाध्यक्ष नियुक्त

तलवाड़ा(राकेश शर्मा) : भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक मंडल अध्यक्ष तलवाड़ा विनोद कुमार मिट्ठू की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजीव मन्हास विशेष रूप से शामिल हुए। इस...
article-image
हिमाचल प्रदेश

वर्तमान सरकार का कार्यकाल होगा आदर्श, विकास कार्य धरातल पर आएंगे नजर : मुकेश अग्निहोत्री

ऊना, 4 जून – उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि वर्तमान प्रदेश सरकार का कार्यकाल आदर्श होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ कार्य करेगी और विभिन्न विकास कार्य...
article-image
पंजाब

के.ए.पी. सिन्हा ने पंजाब के 43वें मुख्य सचिव के रूप में कार्यभार संभाला

पंजाब कैडर के 1992 बैच के आईएएस अधिकारी  के.ए.पी. सिन्हा ने गुरुवार को राज्य के 43वें मुख्य सचिव के रूप में कार्यभार संभाला। उन्होंने आज नया पद पंजाब सिविल सचिवालय में वरिष्ठ सिविल अधिकारियों...
Translate »
error: Content is protected !!