जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव के खिलाफ 15 सितंबर को चंडीगढ़ में धरना प्रदर्शन : खत्म किए गए पदों को बहाल करने की मांग– प्रधान राजीव शर्मा

by

तलवाड़ा(राकेश शर्मा ) पीडब्ल्यूडी फील्ड एंड वर्कशॉप वर्कर्स यूनियन शाखा तलवाड़ा और मुकेरियां की एक बैठक मंडल कार्यालय रोली में युनियन अध्यक्ष राजीव शर्मा के नेतृत्व में आयोजित की गई। बैठक में महासचिव गुरदीप सिंह कोटली ने कहा कि जल स्रोत विभाग के प्रमुख सचिव के द्वारा गुजरे समय के दौरान पुनर्गठन के नाम पर विभिन्न श्रेणियों के हजारों पद ही समाप्त कर दिए गए हैं।
जिसके कारण क्षेत्र में विभाग मे कार्यरत विभिन्न श्रेणियों के कर्मचारियों में भारी आक्रोश उत्पन्न हो गया है।इसके विरोध में पीडब्ल्यूडी फील्ड और वर्कशॉप वर्कर्स यूनियन पंजाब, जल संसाधन विभाग के प्रमुख सचिव, चंडीगढ़ के कार्यालय के सामने 15 सितंबर 23 को एक विशाल विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है।जानकारी देते हुए संगठन के शाखा अध्यक्ष राजीव शर्मा ने बताया कि जब पंजाब की मौजूदा सरकार युवाओं को नई नौकरियां देने का दावा कर रही है।तो विभागीय अधिकारी आखिर क्यो हजारों पदों को खत्म कर युवाओं का भविष्य अंधकारमय बनाने मे जुटे हुए है।
जल स्रोत विभाग में वर्ष 2020 तक विभिन्न श्रेणियों में कुल 24000 पदो पर कर्मचारी कार्यरत थे। उसके बाद दो बार पुनर्गठन के नाम पर लगभग 12000 पदों को समाप्त कर दिया गया। और विभाग में पदों की संख्या आधी कर दी गई।जिसके के चलते फील्ड मे कर्मचारियों की संख्या बहुत ही कम हो गई।
उदाहरण के तौर पर पुनर्गठन के नाम पर बेलदारों के पद 7200 से घटाकर 3200 कर दिए गए हैं। इस बार बाढ़ग्रस्त प्रभावित गांवो मे लोगो के हुए नुकसान के पिछे एक बड़ा कारण कर्मचारियों का कम होना भी है।
माइनिंग विभाग का कार्य भी जल स्रोत विभाग के कर्मचारियो से लिया जा रहा है।जबकि माइनिंग विभाग मे पिछले काफी समय से भर्ती ही नही की गई।दर्जा तीन व दर्जा चार मुलाजमो को न वर्दीया दी और न ही उनकी प्रमोशन करने की दिशा मे न ही कोई नई योजना वनाई।नहर कॉलोनियों में आवासीय क्वार्टरों की मरम्मत, बांधों और हेड पर रोशनी और पीने के पानी की समुचित व्यवस्था की जानी चाहिए और जल स्रोत क्वार्टरों की मरम्मत करवाई जाए। जल संसाधन विभाग में रिक्त पदों को नियमित भर्ती से भरा जाए। वहीं जल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग में विभाग के अंदर अनुबंध कर्मचारियों की भर्ती की नीति बनाई जाए और ग्रेड चार और ग्रेड तीन को पदोन्नत किया जाए और रिक्त पदों पर नियमित भर्ती की जाए ताकि गांव के लोगों को पीने के पानी की निरंतर आपूर्ति हो सके।15 सितंबर को होने वाली रैली में तलवाड़ा व मुकेरियां शाखाओं मे से भारी संख्या में भाग लेंगे।इस मौके पर राजेश कुमार कोषाध्यक्ष,शाम सिंह,दिलदार सिंह,रविंदर कुमार उपप्रधान,जगदीश सिंह,ज्ञान सिंह,रणजोध सिंह, हरबंस लाल,अवतार सिंह,सुरिंदर कुमार, नरिंदर सिंह, रमन कुमार, नवजोत शर्मा, राम पाल, अश्वनी कुमार शामिल हुए।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

Asha Kiran School visited by

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/Sept.17 : Inspired by School Committee Chairman Colonel Gurmeet Singh, Colonel Ramanjit Singh Rehsi and Aseem Prakash, hailing from Chandigarh, visited JSS Asha Kiran Special School Jahankhela and during this Colonel Gurmeet Singh...
article-image
पंजाब

हरपुरा की मांग पर स्टेडियम में रेसलिंग विंग बनाने व ट्रैक दो सौ मीटर चार सौ मीटर करने की खेल मंत्री ने की घोषणा

श्री हरगोबिंदपुर।  गांव हरपुरा में सरकारी सीनियर सैकंडरी स्कूल हरपुरा डंडाई में नए बनाए गए स्र्पोटस स्टेडियम का उदघाटन खेल मंत्री राणा गुरजीत सिंह पहुंचे। जिनका गांव में पहुंचने पर आल इंडिया जाट महासभा...
article-image
पंजाब

गढ़शंकर के बसियाला और रसूलपुर गांव के लोगों ने विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने का किया ऐलान

गढ़शंकर -पंजाब में 20 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं जिसके लिए अलग-अलग पार्टियों के उम्मीदवार जमकर प्रचार कर रहे हैं. कई जगहों पर लोग विधानसभा चुनाव का बहिष्कार भी कर रहे...
article-image
पंजाब

सड़ोआ में सहजपाल गोत्र का सतियों का मेला 30 मार्च को

गढ़शंकर : सहजपाल सतियों का मेला 30 मार्च को कस्बा सड़ोआ में करवाया जा रहा है। अश्वनी सहजपाल ने बताया कि सड़ोआ के कुलपुर रोड पर राधा स्वामी सत्संग घर के समीप सती माता...
Translate »
error: Content is protected !!