राकेश शोरी लाटरी एजेंसी गढ़शंकर से राजश्री लाटरी की खरीदी थी टिकट
गढ़शंकर : गांव बीरमपुर के जसप्रीत सिंह संधू को एक लाख की लाटरी का इनाम निकलने पर गांव में गली पर एक लाख खर्च करने की घोषणा की है। संधू स्पार्कलस के मालिक गांव बीरमपुर निवासी जसप्रीत सिंह संधू ने राकेश शोरी लाटरी एजेंसी गढ़शंकर से राजश्री लाटरी की टिकट खरीदी थी और आज ड्रा निकलने पर उसे एक लाख का इनाम निकला। जसप्रीत सिंह संधू ने गांव के सरपंच सुरिंदर शिंदी के साथ ख़ुशी सांझी करते हुए कहा कि इनाम की राशि एक लाख नौ गौजा पीर को जाने वाले रास्ते को बनाएगे। जिसके फायदा गांव वासिओं को होगा। इस दौरान शोरी लाटरी एजेंसी गढ़शंकर के मालिक राकेश शोरी मौजूद थे।