होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस के मार्गदर्शन, भाषा विभाग पंजाब के निदेशक जसवंत सिंह ज़फ़र के दिशा-निर्देश और ज़िला भाषा अधिकारी होशियारपुर जसप्रीत कौर की अगुवाई में पंजाबी भाषा और संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए लगातार गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं। इसी कड़ी के तहत विद्यार्थियों में कोमल कलाओं के प्रति सृजनात्मक और सहजात्मक प्रवृत्तियाँ विकसित करने के उद्देश्य से हर वर्ष कविता गायन और साहित्य सृजन प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाती हैं।
इस वर्ष होशियारपुर में ज़िला स्तरीय प्रतियोगिताएँ स्कूल ऑफ एमिनेंस, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, ख्वासपुर हीरा में वाइस प्रिंसिपल मैडम प्रीति सोनी की अध्यक्षता में आयोजित की गईं। भाषा विभाग होशियारपुर के शोध अधिकारी डॉ. जसवंत राय ने भाषा विभाग की कार्यशैली और प्रतियोगिताओं की रूपरेखा के बारे में उपस्थित प्रतिभागियों और शिक्षकों को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में ज़िले के सरकारी, अर्धसरकारी और निजी स्कूलों के विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।
परिणाम इस प्रकार रहे: कविता गायन प्रतियोगिता: निपुण शर्मा (प्रथम), तनु ठाकुर (द्वितीय), वंशिका राणा (तृतीय), कविता सृजन प्रतियोगिता: गुरप्रीत कौर (प्रथम), कुमकुम (द्वितीय), सिया (तृतीय), कहानी सृजन प्रतियोगिता: तानिया (प्रथम), गौरी (द्वितीय), सिमरन (तृतीय), लेख सृजन प्रतियोगिता: कशिश (प्रथम), शारोन (द्वितीय), खुशबू (तृतीय)
विजेता विद्यार्थियों को क्रमशः 1000/-, 750/- और 500/- रुपये नकद पुरस्कार तथा भाषा विभाग के प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका निभाने वाले प्रो. हरमिंदर कौर, डॉ. शमशेर मोही और वरिंदर निमाणा को भाषा विभाग की ओर से प्रशंसा-पत्र और पुस्तक सेट देकर सम्मानित किया गया। वहीं विशेष सहयोग के लिए मैडम प्रीति सोनी, अंजू वी. रत्ती, हरदीप गिल, नरिंदर कुमार शर्मा और मनिंदरजीत कौर को भी पुस्तकों के सेट भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर धन्यवाद ज्ञापन मैडम प्रीति सोनी ने किया, जबकि मंच संचालन की जिम्मेदारी मैडम अंजू वी. रत्ती ने बख़ूबी निभाई। इस अवसर पर ब्रिंदर सिंह, लाल सिंह, पुष्पा रानी, परवीन कुमार, वीना कुमारी, मंजू बाला, जसबीर कौर, रवि कुमार सहित विभिन्न स्कूलों से आए शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।