“जाइका परियोजना” से सुदृढ़ होगी ग्रामीण अर्थव्यवस्था : कृषि मंत्री चंद्र कुमार

by
कृषि मंत्री ने ज्वाली में जाइका के ब्लॉक परियोजना प्रबंधक कार्यालय का किया शुभारंभ
ज्वाली, 4 जनवरी : कृषि व पशुपालन मंत्री प्रोo चंद्र कुमार ने कहा है कि प्रदेश में चलाई जा रही महत्वाकांक्षी “जाइका एग्रीकल्चर परियोजना” से जहां ग्रामीण अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी वहीं इससे कृषि ढांचे में कई बदलाव आने के साथ व्यापक सुधार होंगे। यह जानकारी उन्होंने आज वीरवार को ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के तहत ज्वाली में “जाइका परियोजना” के ब्लॉक परियोजना प्रबंधक कार्यालय का उद्धघाटन करने के उपरांत जनसभा को संबोधित करते हुए दी।
इस अवसर पर एसडीएम प्रियांशु खाती, जाइका के परियोजना निदेशक डॉ सुनील चौहान, मीडिया सलाहकार राजेश्वर ठाकुर भी विशेष रूप से उपस्थित रहे ।
कृषि मंत्री ने बताया कि इस परियोजना के दूसरे चरण में प्रदेश में 1010 करोड़ रुपए व्यय किये जायेंगे। जिससे लगभग 7433 हेक्टेयर भूमि पर सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी।
उन्होंने बताया कि जिला परियोजना प्रबंधन इकाई,पालमपुर (जिला कांगड़ा एवं चम्बा) के तहत पालमपुर, कांगड़ा, शाहपुर,ज्वाली और चम्बा में पांच खण्ड परियोजना प्रबंधन इकाईयां स्थापित की गई हैं। इन इकाइयों के अंतर्गत 98 उप परियोजनाएं प्रस्तावित की गई हैं जिसमें से 78 परियोजनाओं की डीपीआर तैयार हो चुकी है इससे लगभग 2837 हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि में सिंचाई क्षमता का निर्माण होगा।
उन्होंने बताया कि ज्वाली खण्ड परियोजना प्रबंधन इकाई के अंतर्गत लगभग 17 करोड़ रुपए की 19 सिंचाई उप परियोजनाएं शामिल की गई हैं। जिसमें से 17 उप परियोजनाओं की डीपीआर बनकर तैयार हो चुकी है। उन्होंने बताया कि इन परियोजनाओं से क्षेत्र के 1650 किसान परिवारों की 750 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा मिलेगी।
उन्होंने किसानों से जाइका एग्रीकल्चर परियोजना से जुड़ने का आह्वान किया, ताकि अधिक से अधिक किसानों को इस परियोजना के अंतर्गत संचालित विभिन्न कृषि गतिविधियों से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाया जा सके।
उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र के समग्र विकास के लिए ‘हिम उन्नति योजना’ शुरू की गई है । इस योजना के तहत ब्लॉक स्तर पर 250-300 किसान चिन्हित किए जाएंगे जिनके पास 30-40 बीघा जमीन और दुधारू पशु होने चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे किसानों की जमीन और खेती की सूक्ष्म स्तर पर स्टडी करने के बाद क्लस्टर बना कर खेती की जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसे क्लस्टर में जैविक खेती को प्रोत्साहन दिया जाएगा।
इससे पहले, “जाइका एग्रीकल्चर” के परियोजना निदेशक डॉ सुनील चौहान तथा राज्य मीडिया सलाहकार राजेश्वर ठाकुर ने परियोजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कृषि ढांचे को मजबूत बनाने के लिए सिंचाई व्यवस्था को सुदृढ बनाया जाएगा। इसके अतिरिक्त किसानों को खेती के ढांचे में सुधार लाने तथा उत्पाद को बेहतर बाजार उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने अधिक से अधिक किसानों से इस परियोजना से जुड़ने का आग्रह किया।
कृषि उपनिदेशक राहुल कटोच ने भी लोगों को विभागीय योजनाओं एवम कार्यक्रमों बारे जानकारी दी।
ये रहे मौजूद :
इस अवसर पर कृषि उपनिदेशक राहुल कटोच, जाइका के उप परियोजना निदेशक डॉ वाईपी कौशल, ज़िला परियोजना प्रबंधक यूनिट पालमपुर डॉ राजेश गखड़, ब्लॉक प्रॉजेक्ट मैनेजर नंदिनी कपूर, डॉ सुनील दत्त, कांग्रेस प्रवक्ता संसार सिंह संसारी, पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मनमोहन सिंह,नगर पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र राजू, कांग्रेस नेता अश्वनी चौधरी, मनु शर्मा, जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता अजय शर्मा, बिजली बोर्ड के अधिशासी अभियंता आदर्श शर्मा, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता मनोहर लाल शर्मा, जाइका के अधिकारी, कर्मचारी, पंचायत प्रतिनिधि तथा अन्य गण्मान्य लोग उपस्थित रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

कौरवों की तरह दोनों शहजादों का अहंकार भी टूटेगा : कंगना रनौत  ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और विक्रमादित्य सिंह  पर हमला बोला

एएम नाथ। जंजैहली:  मंडी संसदीय क्षेत्र  से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत  ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और विक्रमादित्य सिंह  पर हमला बोलते हुए कहा कि कौरवों की तरह दोनों शहजादों का अहंकार भी टूटेगा।...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

ईडी का ही अधिकारी 20 लाख की उगाही करने के आरोप में चढ़ा विजिलेंस व करप्शन ब्यूरो के हाथ : अधिकारियों ने उनकी कार से 20 लाख रुपये नकद किए जब्त

डिंडीगुल: देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ मोर्चा खोलने वाली ईडी का अधिकारी ही 20 लाख रुपये की उगाही करने के आरोप में तमिलनाडु सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय के अधिकारियों ने गिरफ्तार किया। डीवीएसी...
article-image
हिमाचल प्रदेश

नदी-नालों में प्रदूषण, अवैध डंपिंग और अवैध खनन को रोकने के लिए सभी संबंधित अधिकारी कदम उठाएं, दोषियों के खिलाफ करें कार्रवाई : अतिरिक्त उपायुक्त सौरभ जस्सल

धर्मशाला, 28 जून। अतिरिक्त उपायुक्त सौरभ जस्सल ने कहा कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल तथा उच्च न्यायालय के आदेशों की पालना के लिए सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग के कार्यों के प्रति जिम्मेदार रहें तथा सम्बन्धित...
article-image
हिमाचल प्रदेश

डीसी ने सकोह, धर्मशाला में किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण : बीएलओ से ली मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण अभियान की जानकारी

धर्मशाला, 04 नवंबर। जिला निर्वाचन अधिकारी, उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने सकोह तथा धर्मशाला में मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया तथा फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के बारे में बूथ लेवल...
Translate »
error: Content is protected !!