जालंधर  से उम्‍मीदवार घोषित : बसपा हाईकमान ने लगातार चौथी बार एडवोकेट बलविंदर कुमार में जताया विश्वास

by

जालंधर : बहुजन समाज पार्टी ने जालंधर  से उम्‍मीदवार घोषित किया है। एडवोकेट बलविंदर कुमार को चुनावी मैदान में उतारा है।  बीते संसदीय चुनाव में दो लाख से ज्यादा वोट बटोर कर प्रमुख राजनीतिक दलों को हैरान कर देने वाले एडवोकेट बलविंदर कुमार एक बार फिर से मैदान में है। बसपा हाईकमान ने लगातार चौथी बार एडवोकेट बलविंदर कुमार में विश्वास जताया है। इससे पहले वह बसपा की टिकट पर दो बार विधानसभा और एक बार संसदीय चुनाव लड़ चुके हैं।

बसपा पंजाब के महासचिव पद पर कार्य कर रहे हैं बलविंदर :   मौजूदा समय में वह बसपा पंजाब के महासचिव पद पर कार्य कर रहे हैं। जब एडवोकेट बलविंदर कुमार 2017 में करतारपुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार के रूप में राजनीतिक क्षेत्र में उतरे, तो उन्हें नौसिखिया करार दिया गया और तब उन्हें लगभग 5,208 वोट मिले। तब कोई सोच भी नहीं सकता था कि वह मात्र दो वर्ष बाद 2019 में अपनी पार्टी के लिए अप्रत्याशित संख्या में 2,04,783 वोट और जालंधर में 20.1 प्रतिशत का सर्वकालिक उच्च वोट शेयर हासिल कर इतिहास रच देंगे।

2019 में बनाया था रिकॉर्ड :   गैर राजनीतिक पृष्ठभूमि से निकले एडवोकेट बलविंदर कुमार ने 2019 के लोकसभा चुनाव में वोट लेकर बसपा का नया रिकॉर्ड तो बनाया ही, साथ ही में जालंधर के कम से कम पांच विधानसभा हलकों के तत्कालीन विधायकों की नींद भी उड़ा दी थी और उन्हें झटका देते हुए उनके हलकों में अपनी जबरदस्त उपस्थिति दर्ज करवाई। सबसे ज्यादा झटका आदमपुर विधानसभा हलके में शिअद के तत्कालीन विधायक पवन कुमार टीनू को लगा था, जहां बलविंदर ने सर्वाधिक 39472 वोट लिए थे। इस हलके में बसपा ने पिछले विस चुनाव के 5405 वोटों से ऊपर उठते हुए लगभग 34000 वोट का इजाफा किया था।

कांग्रेसी विधायक सुरेंद्र चौधरी को दिया था झटका :  बलविंदर ने दूसरा झटका करतारपुर के तत्कालीन कांग्रेसी विधायक सुरेंद्र चौधरी को दिया था। बलविंदर ने 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान खुद 5208 वोट लिए थे, लेकिन 2019 में लगभग 26 हजार का इजाफा करते हुए छह गुना सुधार के साथ 31047 वोट हासिल किए। इसी तरह फिल्लौर में लगभग 15 हजार, नकोदर में 18 हजार, कैंट में 15 हजार, शाहकोट में छह हजार, सेंट्रल में साढे आठ हजार, नार्थ में लगभग साढ़े दस हजार वोट पिछले विस चुनाव से ज्यादा पार्टी के लिए जोड़े थे।

2022 के विधानसभा चुनाव में भी बटोरे थे इतने वोट :   लोकसभा चुनाव 2014 में बसपा के जालंधर से उम्मीदवार सुखविंदर कोटली, जो अब आदमपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक हैं, को केवल 47,000 वोट मिले थे। वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में भी एडवोकेट बलविंदर कुमार करतारपुर विधानसभा क्षेत्र से लगभग 34000 वोट लेने में सफल रहे थे। जालंधर की राजनीतिक एवं गैर राजनीतिक गतिविधियों में खासे सक्रिय रहने वाले एडवोकेट बलविंदर कुमार को शहरी क्षेत्र के मध्यम वर्गीय वर्ग का भी प्रतिनिधित्व करते हुए देखा जा रहा है।  वह राजनीतिक विरोधियों को आड़े हाथ ले रहे हैं। सरकार की नाकामियों को उजागर कर रहे हैं और पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम को लागू करवाने को लेकर लगातार संघर्षशील रहे हैं। एडवोकेट बलविंदर कुमार ने कहा वह राजनीति करने नहीं, बल्कि सरकारी नौकरी ठुकरा कर सभी वर्गों को उनका हक दिलाने की एक सोच के साथ राजनीति में आए थे। उन्होंने कहा कि संघर्ष जारी है और लोग उनके साथ हैं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

भाजपा टिकटें बड़े चिहरों की जगह हर हलके के कार्याकर्ताओं की भावनाओं के मुताविक और जनाधार वाले कार्याकर्ताओं को देगी: अश्वनी शर्मा

केजरीवाल बताए दिल्ली में कि कितने स्कूलों में प्रिसीपल व वाईस प्रिसीपल के पद भरे हुए। गढ़शंकर। भाजपा विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 117 सीटों पर तैयारी कर रही है और भाजपा घोषणा पत्र...
article-image
पंजाब

Under the campaign being run

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/August 11 : Under the directions of SSP Hoshiarpur Surender Lamba IPS District Hoshiarpur, under the able leadership of SP Sarabjit Singh Bahia, SP Manoj Kumar, SP Navneet Kaur and SHOs of various...
article-image
पंजाब

खाद्य पदार्थों के 12 सैंपल : बीकानेर स्वीट्स एंड बेकरी, मोर रिटेल,चौधरी बेकरी व डा. डीओज पिज्जा एंड कैफे से सैंपल लेकर फूड टैस्टिंग लेबोरेट्री खरड़ में जांच के लिए भेजेे

जिले में मिलावटखोरी किसी कीमत पर नहीं होगी बर्दाश्, सख्ती से लागू किया जाएगा फूड सेफ्टी व स्टैंडर्ड एक्ट-2006 हर छोटे से बड़े फूड बिजनेस आपरेटर के लिए रजिस्ट्रेशन या लाइसेंस अनिवार्य होशियारपुर, 27...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

बंगाणा, टाहलीवाल और अंब में 5 एफआईआर दर्ज : खनन सामग्री ले जाने वाले टिप्परों पर सख्त कार्रवाई

रोहित जसवाल।  ऊना, 25 नवम्बर। उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने ऊना जिला में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और अवैध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने के लिए कड़े कदम उठाए हैं। इन्हीं के तहत...
Translate »
error: Content is protected !!