जियो टैगिंग आपदा से क्षतिग्रस्त घरों की समयबद्ध सीमा के भीतर की जाए–अनिरुद्ध सिंह

by

मनरेगा के तहत आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए 6984 कार्यों के लिए विशेष सेल्फ अनुमोदित
83 करोड़ 50 लाख की राशि होगी व्यय
स्वयं सहायता समूहों की आर्थिकी को सशक्त बनाने के लिए बनेंगे चंबा रुलर हाट
चम्बा, 5 सितम्बर
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा है कि जारी मानसून सीजन के दौरान प्राकृतिक आपदाओं से लोगों के आंशिक और पूरी तरह से क्षतिग्रस्त घरों की जियो टैगिंग प्रक्रिया समयबद्ध सीमा के भीतर की जाए ।
अनिरुद्ध सिंह आज ग्रामीण विकास विभाग के सौजन्य से चंबा ज़िला में कार्यान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं की प्रगति समीक्षा को लेकर परिधि गृह में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे ।
बैठक में विधायक नीरज नैय्यर और उपायुक्त अपूर्व देवगन विशेष रूप से मौजूद रहे ।
भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं सेज़िला में लोगों के घरों को हुए भारी नुकसान के दृष्टिगत कैबिनेट मंत्री ने राहत मामलों में तेजी लाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए सभी खंड विकास अधिकारियों को समयबद्ध सीमा के भीतर आंशिक और पूरी तरह से क्षतिग्रस्त घरों की जियो टैगिंग प्रक्रिया पूरी करने को निर्देशित किया ।
अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि ज़िला में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत 83 करोड़ 50 लाख रूपयों की धनराशि से आपदा प्रभावित क्षेत्रों में अब तक 6984 विभिन्न कार्यों के लिए विशेष सेल्फ का अनुमोदन किया गया है। उन्होंने गुणवत्ता युक्त कार्यों के साथ प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए ।
साथ में उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि महात्मा गांधी रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत एक
लाख तक की राशि के विभिन्न कार्यों को स्वीकृति प्रदान करने में विशेष प्राथमिकता रखी जाए।
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने सभी विकास खंडों में विभिन्न योजनाओं एवं मदों के अंतर्गत अन यूटिलाइज्ड फंड का पूर्ण सदुपयोग सुनिश्चित बनाने के लिए खंड विकास अधिकारियों को कार्य योजना तैयार करने के निर्देश भी जारी किए ।
स्वयं सहायता समूहों की आर्थिकी को और सशक्त बनाने को लेकर उनके द्वारा तैयार किए गए उत्कृष्ट उत्पादों एवं कलाकृतियों को बेहतर बिक्री का अवसर उपलब्ध करवाने के लिए चंबा रुलर हाट के नाम से ज़िला मुख्यालय एवं प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में बिक्री केंद्र शुरू करने के लिए उन्होंने जिला ग्रामीण विकास अभिकरण को कार्य योजना तैयार करने को कहा ।
ग्रामीण विकास मंत्री ने स्वयं सहायता समूहों के लिए ज़िला प्रशासन की पहल पर आधारित ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म चंबा प्रोडक्ट डॉट कॉम से संबंधित कार्यों की सरहाना भी की ।
उपनिदेशक एवं परियोजना अधिकारी ज़िला ग्रामीण विकास अभिकरण ओपी ठाकुर ने कार्यवाही का संचालन किया।
बैठक में खंड विकास अधिकारी चंबा रण विजय कटोच, भटियात मनीष कुमार, सलूणी महेश चंद, तीसा निशि महाजन, भरमौर अनिल गुराडा, मैहला ठाकुर सिंह उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री ने प्रदेश भर से आए वन मित्रों से किया संवाद : वन मित्रों से मुख्यमंत्री ने कहा, जंगलों में आग लगती है, ख्याल रखना

एएम नाथ। हमीरपुर : मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज हमीरपुर में वन मित्रों के साथ आयोजित ‘संवाद’ कार्यक्रम में बातचीत की और उनके प्रशिक्षण अनुभव बारे जानकारी हासिल की। धर्मशाला में नियुक्त...
article-image
हिमाचल प्रदेश

एनसीसी छात्रों ने रैली के माध्यम से दिया मतदान जागरूकता का संदेश

ऊना: 7 सितंबर – सुव्यवस्थित मतदाता निवार्चक शिक्षा एवं सहभागिता कार्यक्र के अंतर्गत आज मतदाता पंजीकरण जागरूकता हेतू राजकीय महाविद्यालय ऊना के एनसीसी कैडटों द्वारा रैली का अयोजन किया गया। मतदाता जागरूकता रैली राजकीय...
article-image
हिमाचल प्रदेश

घुमारवीं सिविल अस्पताल में जल्द मिलेगी लिफ्ट की सुविधा

रोहित जसवाल।  घुमारवीं  :  प्रदेश सरकार के नगर नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्मानी ने बताया कि घुमारवीं सिविल अस्पताल में जल्द ही लिफ्ट की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।...
article-image
हिमाचल प्रदेश

333 उचित मूल्य की दुकानो में से 197 दुकाने सहकारी सभाओं द्वारा, 129 व्यक्तिगत, 02 महिला मण्डलों द्वारा तथा 05 ग्राम पंचायतों द्वारा संचालित की जा रही : DC मनमोहन शर्मा

ज़िला स्तरीय सार्वजनिक वितरण समिति की बैठक आयोजित सोलन: उपायुक्त मनमोहन शर्मा ने कहा कि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के माध्यम से कार्यान्वित की जा रही विभिन्न योजनाएं लक्षित वर्गों का सम्बल बनकर...
Translate »
error: Content is protected !!