हमीरपुर 03 अगस्त। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने शनिवार को वन विभाग के सहयोग से हमीरपुर के निकटवर्ती गांव झनियारा में पौधारोपण अभियान आयोजित किया। इस अवसर पर प्राधिकरण के अध्यक्ष और जिला एवं सत्र न्यायधीश भुवनेश अवस्थी, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश सचिन रघु, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सूर्य प्रकाश, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव असलम बेग, न्यायिक दंडाधिकारी वत्सला चौधरी, डीएफओ अंकित कुमार, वन रेंज अधिकारी अजय चंदेल, जिला न्यायिक परिसर के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने लगभग 100 पौधे रोपे।
जिला एवं सत्र न्यायधीश और अन्य अधिकारियों ने किया पौधारोपण
Aug 03, 2024