होशियारपुर, 29 अक्टूबर: आगामी विधान सभा चुनाव 2022 के लिए पोलिंग स्टाफ डाटा(केंद्र व राज्य सरकार कर्मचारी) एकत्र करने का कार्य शुरु हो गया है। इस संबंध में डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला चुनाव अधिकारी अपनीत रियात ने सभी विभाग प्रमुखों के साथ विधान सभा चुनाव 2022 के लिए पोलिंग स्टाफ डाटा एकत्र करने के लिए गुगल मीटिंग की। जिला चुनाव अधिकारी ने समूह विभागों के प्रमुखों को हिदायत की कि वे सभी कर्मचारियों(दर्जा 4 को छोडक़र) का डाटा डाइस कैप्सूल साफ्टवेयर में फीड कर 10 नवंबर तक हर हाल में नोडल अधिकारी फार मैनपावर-कम- डिप्टी डी.ई.ओ. चौथी मंजिल, जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स को जमा करवाए। इसके बाद जिला इंफरमैटिक अधिकारी प्रदीप सिंह ने डाइस कैप्सूल साफ्टवेयर को इंस्टाल करने व डाटा फीड करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी।