जिला परिषद मनोज मनु की मेहनत रंग लाई, सराहन गांव में स्थापित किया गया नया ट्रांसफार्मर

by

बिजली की आंखमिचोनी से मिलेगा छुटकारा

एएम नाथ। चम्बा :  आखिरकार सालों पुरानी समस्या का समाधान हो ही गया। कई सालों से बिजली की आँखमिचोनी से परेशान सराहन पंचायत के कई गांव के लोगों के घरों में हुआ आज उजाला।
गांव सराहन में 63KV की जगह 100KV का नया ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया है। इससे पहले जो ट्रांसफार्मर था वो 63KV का था परंतु वो भी कई सालों से एक ही फेस पर चल रहा था। विद्युत विभाग की मेहनत थी जो कपड़े के टुकड़ों के सहारे बांध बांध के जुगाड़ पर चला हुआ था। थोड़ी सी हवा चलने पर पूरे इलाके में खासकर गांव सराहन, लचौड़ी, उआहणा, अमलैरी, अजासन, सोट, डमोघ, बग्ग, फकरैड़ चिहाड़ू आदि गांव में अँधेरा हो जाता था। इस मांग को लेकर जिला परिषद सदस्य मनोज कुमार कई बार प्रशासन का दरवाजा खटखटा चुके थे।
हाल ही में चम्बा कांगड़ा के सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज द्वारा की जाने वाली त्रैमासिक बैठक (DISHA) की बैठक में सांसद के समक्ष इस ट्रांसफार्मर की मांग को रखा था। इस बैठक में विधायक श्री नीरज नैय्यर भी मौजूद थे। इन दोनों के कहने पर माननीय SC विद्युत विभाग एवं एक्सीन ने आश्वस्त किया था कि जल्द इस कार्य को किया जायेगा।
तीन दिन पहले ट्रांसफार्मर फिर जल गई थी। इस समस्या बारे जिला परिषद सदस्य मनोज मनु ने फिर फोन के माध्यम से SC विद्युत विभाग से संपर्क किया और उन्होने हमें आश्वस्त किया कि आज आपके घर अँधेरा नहीं रहेगा बल्कि हमेशा के लिये स्थाई समाधान किया जायेगा। आखिरकार उन्होने थोड़ी ही देर में कॉल बैक कर यह खुशखबरी दी कि आप ट्रांसफार्मर ले जाइए वो भी 63KV की जगह 100KV का बड़ा ट्रांसफार्मर। इस कार्य होने के लिये जहां स्थानीय लोगों ने जिला परिषद मनोज कुमार का धन्यवाद किया तो वहीं जिला परिषद सदस्य मनोज कुमार ने विद्युत विभाग के SE राजीव जी का, सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज व विधायक नीरज नैय्यर का धन्यवाद किया जो उन्होंने आज हमारी पंचायत में उजाला किया। इसके आलावा धन्यवाद विभाग के सभी कर्मचारियों के साथ साथ गांव के सभी स्थानीय लोगों का भी धन्यवाद किया जो एक मैसेज पर भीड़ इकट्ठी हो गई और हाथों हाथ काम हुआ और बहुत कम समय में ट्रांसफार्मर फिट करके विद्युत आपूर्ती बहाल हुई और आज पूरे गांव में उजाला हो गया। उन सबका भी धन्यवाद जिन्होने खेत में गेहूं की फसल बो दी थी फिर भी पिकअप गाड़ी खेत के बीच में से आने दी और फसल की परवाह किये बगैर ट्रांसफार्मर उसके सही स्थान तक पहुंचाने में मदद की। स्थानीय लोगों ने रात को नौ बजे तक विभाग के कर्मचारियों के साथ मेहनत कर ट्रांसफार्मर स्थापित कर गांव में उजाला किया।

इन सभी लोगों ने मेहनत कर ट्रांसफार्मर को स्थापित करवाने में मदद कर पूरे क्षेत्र में उजाला करवाया ।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

प्रतिमाह 5 लाख की आमदनी : पटड़ीघाट में सहकारी सभा ने 30 बीघा बंजर भूमि पर लगाया एक मैगावाट का सोलर प्रोजैक्ट

एएम नाथ।  मण्डी  : जिला मण्डी के सरकाघाट उपमंडल की ग्राम पंचायत पटड़ीघाट में स्थित “दि बताहुता एग्रीकल्चर सर्विस को-ओपरेटिव सोसायटी लिमिटेड पटड़ीघाट” ने सरकार की सौर उर्जा नीति के तहत अक्षय उर्जा पर...
article-image
हिमाचल प्रदेश

ऊना कॉलेज में स्वीप कार्यक्रम, मतदाता जागरूकता का दिया संदेश

ऊना 24 मार्च । लोकसभा चुनावों में मतदाता सहभागिता बढ़ाने तथा मत प्रतिशत में बढ़ोतरी के मक़सद से ऊना जिला प्रशासन लोगों को मताधिकार के प्रयोग को लेकर जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियां...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

चिट्टे के खिलाफ महा वॉकथॉन आयोजित-मुख्यमंत्री ने किया नेतृत्व : मुख्यमंत्री ने किया चिट्टे के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का आगाज…….कहा चिट्टे के सौदागरो अगर तुम नहीं सुधरे तो हिमाचल तुम्हें नाम, निशान और नेटवर्क सहित मिटा देगा

शिमला में चिट्टे के खिलाफ व्यापक जन आंदोलनः उमड़ा जन सैलाब एएम नाथ। शिमला : मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज प्रदेश में मादक पदार्थ चिट्टे के खिलाफ व्यापक जन आंदोलन आरंभ कर...
हिमाचल प्रदेश

सेवा ही संगठन अभियान के तहत कंवर ने होम आइसोलेशन में रह रहे परिवारों को भेजे फल व सब्जियां

ऊना – सेवा ही संगठन अभियान के तहत ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज दूसरे दिन भी होम आइसोलेशन में रह रहे परिवारों के लिए फल...
Translate »
error: Content is protected !!