जिला में 18 प्लस आयु वर्ग के नागरिकों का 90 केंद्रो पर होगा कोविड टीकाकरण

by

ऊना: जिला ऊना में वीरवार 12 अगस्त को 90 केन्द्रों पर 18 प्लस आयु वर्ग के नागरिकों के लिए कोविड टीकाकरण के सत्र आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऊना डॉ. रमण कुमार शर्मा ने बताया कि जिला 15 अगस्त, 2021 तक कोविड वैक्सीनेशन की शत-प्रतिशत पहली डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि हरोली ब्लाॅक के तहत वीरवार 12 अगस्त को 18 प्लस आयु वर्ग के नागरिकों के लिए विभिन्न स्थानों पर कोविड टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि हरोली ब्लॉक के तहत सिविल अस्पताल हरोली, रावमापा पालकवाह, पीएचसी सलोह, सीएचसी भदसाली, पीएचसी बाथड़ी, पंचायत घर बट खुर्द, पीएचसी बढ़ेड़ा, उप स्वास्थ्य केंद्र धर्मपुर, सीएचसी दुलैहड़, उप स्वास्थ्य केंद्र पोलियां बीत, पंचायत घर गोंदपुर बुल्ला, राधा स्वामी सत्संग घर ललड़ी, सीएचसी कुंगड़त, रावमापा ईसपुर, आंगनवाड़ी केंद्र पुबोवाल, पंचायत घर बट पूबोवाल, उप स्वास्थ्य केंद्र बीटन, सिंगा, बालीवाल, आंगनवाड़ी अप्पर पंजाबर, पंचायत घर अप्पर पंजाबर व उप स्वास्थ्य केंद्र पंडोगा में कोविड टीकाकरण किया जाएगा।
सीएमओ ने कहा कि स्वास्थ्य ब्लॉक बसदेहड़ा के अंतर्गत 12 अगस्त को प्राईमरी स्कूल बसदेहड़ा, उप स्वास्थ्य केंद्र नंगल सलांगड़ी, उप स्वास्थ्य केंद्र पनोह, उप स्वास्थ्य केंद्र बडसाला, उप स्वास्थ्य केंद्र टक्का, प्राईमरी स्कूल रैंसरी, उप स्वास्थ्य केंद्र कोटला कलां, उप स्वास्थ्य केंद्र बसोली, प्राईमरी स्कूल लमलैहड़ी, उप स्वास्थ्य केंद्र कोटला खुर्द, पीएचसी देहलां, उप स्वास्थ्य केंद्र बहड़ाला, उप स्वास्थ्य केंद्र भडोलियां कलां, उप स्वास्थ्य केंद्र जनकौर, उप स्वास्थ्य केंद्र छतरपुर, उप स्वास्थ्य केंद्र झूडोवाल, उप स्वास्थ्य केंद्र सासन, राधा स्वामी सत्संग घर ऊना, रावमापा संतोषगढ़ व उप स्वास्थ्य केंद्र फतेहवाल में कोविड टीकाकरण होगा।
डॉ. रमन कुमार शर्मा ने कहा कि थाना कलां ब्लॉक के तहत 12 अगस्त को सामुदायिक केंद्र बंगाणा, उप स्वास्थ्य केंद्र जोल, ़ उप स्वास्थ्य केंद्र बडूही, उप स्वास्थ्य केंद्र कोहडरा, उप स्वास्थ्य केंद्र बोल, उप स्वास्थ्य केंद्र चुलहाड़ी, उप स्वास्थ्य केंद्र सैली, उप स्वास्थ्य केंद्र धुंदला, उप स्वास्थ्य केंद्र चरोली, उप स्वास्थ्य केंद्र कुरियाला, उप स्वास्थ्य केंद्र बीहडू व उप स्वास्थ्य केंद्र जसाणा में कोविड 19 वैक्सीनेशन सत्र आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि गगरेट ब्लॉक में 12 अगस्त को राधा स्वामी सत्संग घर गगरेट, सरकारी डिग्री महाविद्यालय दौलतपुर चैक, पीएचसी मरबाड़ी, रावमापा भंजाल, पीएचसी बढे़ड़ा राजपूतां, सरकारी उच्च विद्यालय डंगोह, पंचायत घर जोह, पंचायत घर मंदवाड़ा, प्राईमरी स्कूल लोअर भंजाल, उप स्वास्थ्य केंद्र नकड़ोह, उप स्वास्थ्य केंद्र मावा कोहलां, उप स्वास्थ्य केंद्र घनारी, प्राईमरी स्कूल ओईल, उप स्वास्थ्य केंद्र लोहारली, उप स्वास्थ्य केंद्र कुठेड़ा जसवालां, उप स्वास्थ्य केंद्र कोड़ी व उप स्वास्थ्य केंद्र अंबोटा में कोविड टीकाकरण किया जाएगा।
सीएमओ ने कहा कि इसके अतिरिक्त अंब ब्लॉक में 12 अगस्त को राधा स्वामी सत्संग घर अंब, एचएससी लोहारा, रावमापा नेहरी, जीपीएस गंगोटी, एचएससी चोवार, पीएचसी चरूडू, जीपीएस धंधड़ी, जीपीएस किन्नू व भरवाईं, राधा स्वामी सत्संग भवन जुबेहड़ सरोई, ग्राम पंचायत घर कुठेड़ा खैरला, सीएचसी चिंतपूर्णी, एचएससी चाबाग, एचएससी नलोह, एडब्ल्यूसी गुजर बस्ती अप्पर अंदौरा, एचएससी गिंडपुर मलोन, पीएचसी शिवपुर, पीएचसी चक्क सराए व पंचायत घर बेहड़ जसवां में 18 प्लस आयु वर्ग के युवाओं के लिए कोविड वैक्सीनेशन सत्र आयोजित किए जाएंगे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

सुक्खू ने रेवंत रेड्डी को आज हैदराबाद में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करने पर बधाई दी

तेलंगाना : मुख्यमंत्री  सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रेवंत रेड्डी को आज हैदराबाद में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करने पर बधाई दी है। रेवंत रेड्डी और मंत्रिमण्डल के शपथ ग्रहण समारोह...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सीएम सर, आप ही हमारे अभिभावक : सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में बोले अनाथ बच्चे

हमीरपुर :   जिला के बिझड़ी में आयोजित ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम के तहत संवाद के दौरान मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना के लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का इस कल्याणकारी योजना के लिए...
article-image
हिमाचल प्रदेश

9 किलो 400 ग्राम चिट्टा, 2.10 लाख ड्रग मनी, 25 साल का युवक गिरफ्तार : दूसरा फरार

फिरोजपुर  : पंजाब के फिरोजपुर में पुलिस ने भारी मात्रा में नशे की खेप बरामद की है। पुलिस ने नौ किलो 400 ग्राम हेरोइन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी से...
article-image
हिमाचल प्रदेश

अपराजिता… मैं चम्बा की अभियान का किया शुभारंभ : मासिक धर्म से जुड़ी समाज में फैली भ्रान्तियों को मिटाने के लिए मिल कर कार्य करें मास्टर ट्रेनर: DC अपूर्व देवगन

चंबा 9,नवंबर : मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार कक्ष से आज बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत अपराजिता… मैं चम्बा की अभियान की शुरुआत की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त अपूर्व देवगन ने...
Translate »
error: Content is protected !!