जिला शिक्षा एवं सिखलाई संस्थान होशियारपुर ने उल्लास कार्यशालाओं के माध्यम से साक्षरता मिशन का नेतृत्व किया, शिक्षार्थी लक्ष्य की ओर तेज़ी से अग्रसर”

by

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : भारत को 100% साक्षर बनाने के राष्ट्रीय मिशन के तहत, DIET होशियारपुर द्वारा उल्लास – नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत एक श्रृंखलाबद्ध उल्लास कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य इस शैक्षणिक सत्र में जिले में अधिकतम शिक्षार्थियों का नामांकन सुनिश्चित करना है।

कार्यशालाओं की यह श्रृंखला मई 2025 में शुरू हुई थी, जिसमें मई माह के अलावा 22, 23, 24 जुलाई और 6 अगस्त को विभिन्न ब्लॉकों के नोडल अधिकारियों के लिए विशेष सत्र आयोजित किए गए। इन कार्यशालाओं का उद्देश्य उल्लास पोर्टल, मोबाइल ऐप के उपयोग और क्षेत्रीय स्तर पर नोडल अधिकारियों की भूमिका को सुदृढ़ बनाना था।

इस क्रम को आगे बढ़ाते हुए, आज DIET होशियारपुर में ब्लॉक प्राथमिक शिक्षा अधिकारियों (BPEOS) और ब्लॉक नोडल अधिकारियों (BNOS) के लिए एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला डॉ. शिखा शर्मा (व्याख्याता, डीआईईटी एवं जिला समन्वयक, उल्लास कार्यक्रम) के नेतृत्व में आयोजित की गई। उन्होंने सभी ब्लॉक नोडल अधिकारियों से स्कूल उपयोगकर्ताओं को सक्रिय रूप से पंजीकृत करने और डीआईईटी होशियारपुर को लक्ष्य प्राप्ति में सहयोग देने का आग्रह किया।

कार्यशाला में डॉ. अर्जुना, बलजीत कौर, और डॉ. ऋतु कुमरा ने संसाधन व्यक्ति के रूप में भाग लिया। उन्होंने ब्लॉक उपयोगकर्ताओं को उल्लास पोर्टल पर पंजीकृत किया और उल्लास ऐप और पोर्टल की संपूर्ण जानकारी दी।

इन कार्यशालाओं में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020, स्थापत्य साक्षरता और संख्यात्मकता (FLN) और 100% साक्षर भारत की परिकल्पना जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा की गई। प्रतिभागियों को इस बात के लिए प्रेरित किया गया कि वे जिले में साक्षरता अंतर को कम करने में कैसे योगदान दे सकते हैं।

DIET होशियारपुर ने इन कार्यशालाओं के माध्यम से शैक्षिक समानता को बढ़ावा देने और यह सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है कि कोई भी शिक्षार्थी पीछे न छूटे। अब जिला नई ऊर्जा और रणनीति के साथ अपने साक्षरता मिशन की दिशा में आगे बढ़ रहा है

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

 जंगली जानवरों का रिहायशी इलाकों में दाखिल होना मानव जीवन व वातावरण के लिए खतरनाक, जंगलों की तरफ बड़ रहें लोग और जंगली जानवर रिहायशी इलाकों की तरफ:अमन

नंगल, भास्कर न्यूज-जंगली जानवर इस कड़ाके की सर्दी में भटकते हुए रिहायशी इलाकों में दाखिल हो रहे है और नहरों में गिर रहें है।  इसी के चलते एक सांबर भटकते हुए एमपी की कोठी...
article-image
पंजाब

पूर्व विधायक लव गोल्डी ने मुख्यमंत्री चन्नी व उपमुख्यमंत्री रंधावा में सोनी को मिकलर दी वधाई

गढ़शंकर। मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी को मिलकर उन्हें वधाई दी और गढ़शंकर मेें विकास कार्यो के बारे में चर्चा की। यह शब्द काग्रेस के पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी ने कहे। उन्होंने कहा कि...
article-image
पंजाब

सड़ोआ में सहजपाल गोत्र का सतियों का मेला 30 मार्च को

गढ़शंकर : सहजपाल सतियों का मेला 30 मार्च को कस्बा सड़ोआ में करवाया जा रहा है। अश्वनी सहजपाल ने बताया कि सड़ोआ के कुलपुर रोड पर राधा स्वामी सत्संग घर के समीप सती माता...
Translate »
error: Content is protected !!