एएम नाथ। चम्बा : जिला प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय चंबा की ओर से वर्ष 2025-26 के लिए वार्षिक खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के आयोजन संबंधी तिथियां घोषित की गई थी जो ख़राब मौसम के कारण नहीं हो पाई थी।
राज्य स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लेने हेतु खिलाड़ियों के चयन के लिए एक दिवसीय चयन परीक्षण (वन डे सेलेक्शन ट्रायल) की रूपरेखा तैयार की गई है।
निर्धारित की गई तिथियों के तहत भट्टियात ज़ोन, भरमौर ज़ोन, सेंटर ज़ोन-1, सेंटर ज़ोन-2, चुराह ज़ोन, सलूणी ज़ोन तथा बनिखेत ज़ोन में बालिका वर्ग की प्रतियोगिताएं 4 अक्तूबर, बालक वर्ग की प्रतियोगिताएं 5 अक्टूबर को आयोजित की जाएंगी। प्रतियोगिताओं के आयोजन स्थल क्रमशः संबंधित वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में होंगे जिनमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गरनोटा, खणी, सरोल, कियानी, तीसा, सुरगानी तथा बनिखेत शामिल हैं।
इसी तरह जिला स्तरीय बालिका वर्ग की एथलेटिक व खेल प्रतियोगिताएं 7 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक राजकीय माध्यमिक पाठशाला भनौता में आयोजित की जाएंगी। वहीं बालक वर्ग की प्रतियोगिताएं 11 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला काकीरा में होंगी।
इसके अतिरिक्त जिला स्तरीय सांस्कृतिक, शतरंज व योग प्रतियोगिताएं भी निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएंगी। जिसमें बालिका वर्ग की प्रतियोगिताएं 16 से 17 अक्टूबर तक और बालक वर्ग की प्रतियोगिताएं 17 से 18 अक्टूबर तक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चैनड में होंगी। सांस्कृतिक, शतरंज और योग प्रतियोगिताओं की समयावधि निर्धारित की गई है।