जिले की 73 मंडियों में की जाएगी गेहूं की खरीद: कोमल मित्तल

by

मंडियों में शैड, पीने के पानी, रोशनी व अन्य सुविधाओं का का किया गया है विशेष प्रबंध, किसानों को सूखी फसल की मंडियों में लाने की अपील की
होशियारपुर, 5 अप्रैल:
डिप्टी कमिश्नर ने कोमल मित्तल बताया कि जिले की मंडियों में गेहूं की सुचारु खरीद के लिए सभी जरुरी प्रबंध मुकम्मल कर लिए गए हैं और जिले की 73 मंडियों में गेहूं की सरकारी खरीद की जाएगी। वे आज जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में गेहूं की खरीद के प्रबंधों संबंधी आयोजित अलग-अलग विभागों के अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(सामान्य) दलजीत कौर, एस.डी.एम. दसूहा ओजस्वी अलंकार, एस.डी.एम. होशियारपुर प्रीतइंदर सिंह बैंस भी मौजूद थे।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि वर्ष 2022-23 में जिले में गेहूं की बिजाई का रकबा 1,42,000 हैक्टेयर रहा है और इस वर्ष मंडियों में 3,75,687 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2022-23 के दौरान मंडियों से 2,71,163 मीट्रिक टन गेहूं खरीद हुई थी। उन्होंने कहा कि मंडियों में किसानों की फसल का दाना-दाना सरकार की ओर से खरीद जाएगा। उन्होंने कहा कि मंडियों में गेहूं की खरीद के लिए जिला प्रशासन की ओर से प्रबंध पूरे किए जा रहे हैं ताकि किसानों को मंडियों में फसल बेचने के दौरान किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि इस वर्ष सरकार की ओर से गेहूं का एम.एस.पी 2125 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। उन्होंने किसानों को पूरी तरह से सूखी व साफ सुथरी फसल मंडी में लाने की अपील की ताकि किसानों को फसल के मंडीकरण में कोई दिक्कत न आए।
कोमल मित्तल ने कहा कि सभी मंडियों में फसल बेचने आने वाले किसानों के लिए शैड, पीने का पानी, रोशनी, पंखे, छाया, जनरेटर व शौचालय का प्रबंध किया गया है। उन्होंने बताया कि गेहूं बेचने के लिए किसानों को कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी व किसानों की फसल का दाना-दाना सरकार की ओर से खरीद जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मंडियों में गेहूं की आमद के साथ-साथ ही बिना किसी देरी के फसल की खरीद, लिफ्टिंग व खरीदी गई फसल की अदायगी सहित अन्य प्रबंध यकीनी बनाए जाएं। उन्होंने कहा कि मंडियों में गेहूं की आमद व खरीद प्रबंधों का जायजा लेने के लिए टीमें बना दी गई है जो कि मंडियों में सुचारु व्यवस्थाओं को यकीनी बनाएंगी।
इस मौके पर जिला खाद्य व आपूर्ति कंट्रोलर संयोगिता, मुख्य कृषि अधिकारी डा. गुरदेव सिंह के अलावा अलग-अलग एजेंसियों के अधिकारी भी मौजूद थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

शिक्षा क्रांति अभियान के तहत विधायक ब्रमशंकर जिम्पा ने सरकारी स्कूलों में नए क्लासरूमों का किया उद्घाटन

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा :  शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए होशियारपुर के विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री ब्रमशंकर जिम्पा ने आज शिक्षा...
article-image
पंजाब

सरकारी योजनाओं का लोगों तक जमीनी स्तर पर पहुंचाया जाए लाभः सांसद डा. राज कुमार चब्बेवाल

‘दिशा’ के अंतर्गत की बैठक में सरकारी योजनाओं की हुई समीक्षा जिले में 279 मरीजों के 1371 डायलसिस सैशन करवाए गए निःशुल्क होशियारपुर/ दलजीत अजनोहा : सांसद डा. राज कुमार चब्बेवाल ने कहा कि...
article-image
पंजाब

योग करे शरीर निरोग : डा. रघुवीर

गांवों में मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस गढ़शंकर: प्राइमरी हेल्थ सैंटर पोसी के सीनियर मैडिकल अधिकारी डा. रघुवीर सिंह की अगुवाई में पीएचसी पोसी तथा 32 सब सैंटर तथा हेल्थ वैलनेस केंद्रों पर कम्युनिटी हेल्थ...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

नड्डा की पत्नी चोरी हुई फॉरच्यूनर, पुलिस ने की बरामद, 2 ग्रिफ्तार : भाजपा अध्यक्ष की गाड़ी है ,पता चलने पर भी बेफिक्र होकर 9 शहरों में 15 दिन गाड़ी लेकर घूमते रहे

नई दिल्ली : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की पत्नी की चोरी हुई कार 15 दिन के अंदर पुलिस ने बरामद कर ली है। यूपी के वाराणसी से कार को बरामद किया गया।...
Translate »
error: Content is protected !!