जिले के प्राइमरी हैल्थ सैंटरों में स्थापित किए जाएंगे 33 नए आम आदमी क्लीनिक: कैबिनेट मंत्री जिंपा

by

जिले में 2 शहरी व 31 ग्रामीण क्षेत्रों में खुलेंगे नए आम आदमी क्लीनिक
होशियारपुर, 24 नवंबर:
कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि आम आदमी क्लीनिकों की सफलता को देखते हुए मुख्य मंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार पूरे जिले में लोगों को आम आदमी क्लीनिक के माध्यम से बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं देने जा रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से जिले में जल्द ही 33 नए आम आदमी क्लीनिक खोले जाएंगे, जिनमें 31 ग्रामीण व 2 शहरी क्षेत्र में खुलेंगे। उन्होंने कहा कि जिले में पहले से चल रहे 8 आम क्लीनिकों से लोगों को काफी लाभ मिला है, यही कारण है कि प्रदेश सरकार की ओर से जिले के अन्य क्षेत्रों में भी इस तरह की अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के लिए यह प्रयास किया गया है। यह क्लीनिक खुलने के बाद जिले में आम क्लीनिकों की संख्या 41 हो जाएगी।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि नए आम आदमी क्लीनिकों को तैयार करने संबंधी प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही है। उन्होंने बताया कि यह आम आदमी क्लीनिक जिले के प्राइमरी हैल्थ सैंटरों में खोले जाएंगे। शहर क्षेत्र में यह क्लीनिक अर्बन प्राइमरी हैल्थ सैंटर अस्लामाबाद व पुरहीरां में खुलेंगे जबकि ग्रामीण क्षेत्र में यह प्राइमरी हैल्थ सैंटर जनौड़ी, बहिबलमंज, भंगाला, चनौर, टांडा राम सहाए, बागपुर, बुल्लोवाल, चक्कोवाल, सूस, दातारपुर, बडला, चब्बेवाल, जल्लोवाल, महिलांवाली, फुगलाना, घोगरा, खुणखुण कलां, अजनोहा, बरियाना कलां, जेजों, पालदी, सरहाला कलां, बट्ठल, बिंजो, पदराना, पनाम, रामपुर बिलड़ों, कंधाला शेखां व मियानी में खुलेंगे।
ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से खोले गए आम आदमी क्लीनिकों की आज दुनिया भर में चर्चा हो रही है क्योंकि स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के सुधार में यह सरकार की बहुत बड़ी उपलब्धि है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्य मंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार लोगों की हर उम्मीद पर खरा उतरते हुए प्रदेश की तरक्की के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से पूरे प्रदेश में आम लोगों को उनके घरों के नजदीक आम आदमी क्लीनिक में बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि आम आदमी क्लीनिक में मरीजों को जहां करीब 95 तरह की नि:शुल्क दवाईयां मिल रही है वहीं उनके 41 तरह के टैस्ट भी बिल्कुल नि:शुल्क किए जा रहे हैं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

कुपवी क्षेत्र की 2171 पात्र महिलाओं को 97,69,500 रुपये की राशि सीएम सुक्खू ने की वितरित – बदलाव यदि जनहित हो तो वह होता सर्वोपरि : सीएम सुक्खू

कुपवी को अलग जिला परिषद् वार्ड बनाने और आईटीआई खोलने पर विचार करेगी सरकार एएम नाथ। शिमला : मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज जिला शिमला के उप-मंडल कुपवी में आयोजित समारोह के दौरान ‘इंदिरा...
पंजाब

हरियाणा पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के आरोप में एक को किया गिफतार

हरियाणा (होशियारपुर) अवैध शराब समेत गांव खुर्दा  के हरपाल सिंह   को हरियाना  की पुलिस ने काबू कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया  ।एएसआई हरजीत   सिंह ने बताया कि उनकी पुलिस गांव दोसड़का...
article-image
पंजाब , समाचार

मृतक शरीर मरणोपरांत राजिंदरा मेडिकल कालेज पटियाला को रिसर्च के लिए सौंपा : कैप्टन ओमप्रकाश का मृतक शरीर रोटरी क्लब आई बैंक और कोर्निया ट्रांसप्लांट सोसाइटी होशियारपुर की मध्यस्थता परिजनों ने सौंपा

गढ़शंकर : मानवता के मद्देनजर कैप्टन ओमप्रकाश का मृतक शरीर मरणोपरांत उनके परिजनों ने रिसर्च के लिए राजिंदरा मेडिकल कालेज पटियाला को सौंप दिया। कैप्टन की पुत्रवधू प्रवीण कुमारी, पौत्र राज कुमार व अनुज...
article-image
पंजाब

ਪੀਐਸਐਮਐਸਯੂ ਵਲੋਂ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਖਜਾਨਾ ਦਫ਼ਤਰ ਦੇ ਬਾਹਰ ਧਰਨਾ ਦੇ ਕੇ ਸਰਕਾਰ ਖਿਲਾਫ਼ ਕੀਤੀ ਗਈ ਨਾਅਰੇਬਾਜ਼ੀ

08 ਤੋਂ 17 ਅਕਤੂਬਰ ਤੱਕ ਕਲਮ ਛੋੜ ਹੜਤਾਲ ਜਾਰੀ ਨਵਾਂਸ਼ਹਿਰ, 11 ਅਕਤੂਬਰ- ਮਾਨਯੋਗ ਸੂਬਾ ਕਮੇਟੀ ਪੀ ਐਸ ਐਮ ਐਸ ਯੂ ਵੱਲੋਂ ਲਏ ਗਏ ਫੈਸਲੇ ਅਨੁਸਾਰ ਮਿਤੀ 08.10.2021 ਤੋਂ 17.10.2021 ਤੱਕ ਕਲਮ ਛੋੜ, ਕੰਪਿਊਟਰ ਬੰਦ,...
Translate »
error: Content is protected !!