जिले के प्राइमरी हैल्थ सैंटरों में स्थापित किए जाएंगे 33 नए आम आदमी क्लीनिक: कैबिनेट मंत्री जिंपा

by

जिले में 2 शहरी व 31 ग्रामीण क्षेत्रों में खुलेंगे नए आम आदमी क्लीनिक
होशियारपुर, 24 नवंबर:
कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि आम आदमी क्लीनिकों की सफलता को देखते हुए मुख्य मंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार पूरे जिले में लोगों को आम आदमी क्लीनिक के माध्यम से बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं देने जा रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से जिले में जल्द ही 33 नए आम आदमी क्लीनिक खोले जाएंगे, जिनमें 31 ग्रामीण व 2 शहरी क्षेत्र में खुलेंगे। उन्होंने कहा कि जिले में पहले से चल रहे 8 आम क्लीनिकों से लोगों को काफी लाभ मिला है, यही कारण है कि प्रदेश सरकार की ओर से जिले के अन्य क्षेत्रों में भी इस तरह की अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के लिए यह प्रयास किया गया है। यह क्लीनिक खुलने के बाद जिले में आम क्लीनिकों की संख्या 41 हो जाएगी।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि नए आम आदमी क्लीनिकों को तैयार करने संबंधी प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही है। उन्होंने बताया कि यह आम आदमी क्लीनिक जिले के प्राइमरी हैल्थ सैंटरों में खोले जाएंगे। शहर क्षेत्र में यह क्लीनिक अर्बन प्राइमरी हैल्थ सैंटर अस्लामाबाद व पुरहीरां में खुलेंगे जबकि ग्रामीण क्षेत्र में यह प्राइमरी हैल्थ सैंटर जनौड़ी, बहिबलमंज, भंगाला, चनौर, टांडा राम सहाए, बागपुर, बुल्लोवाल, चक्कोवाल, सूस, दातारपुर, बडला, चब्बेवाल, जल्लोवाल, महिलांवाली, फुगलाना, घोगरा, खुणखुण कलां, अजनोहा, बरियाना कलां, जेजों, पालदी, सरहाला कलां, बट्ठल, बिंजो, पदराना, पनाम, रामपुर बिलड़ों, कंधाला शेखां व मियानी में खुलेंगे।
ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से खोले गए आम आदमी क्लीनिकों की आज दुनिया भर में चर्चा हो रही है क्योंकि स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के सुधार में यह सरकार की बहुत बड़ी उपलब्धि है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्य मंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार लोगों की हर उम्मीद पर खरा उतरते हुए प्रदेश की तरक्की के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से पूरे प्रदेश में आम लोगों को उनके घरों के नजदीक आम आदमी क्लीनिक में बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि आम आदमी क्लीनिक में मरीजों को जहां करीब 95 तरह की नि:शुल्क दवाईयां मिल रही है वहीं उनके 41 तरह के टैस्ट भी बिल्कुल नि:शुल्क किए जा रहे हैं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

धामी के बाद अब प्रो. बंडूगर ने दिया इस्तीफा, SGPC में नहीं थम रहा विवाद

पटियाला। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी  के प्रधान पद से एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी द्वारा इस्तीफा दिए जाने के बाद बनी विवादात्मक स्थिति के चलते शिरोमणि कमेटी प्रबंधक कमेटी के पूर्व प्रधान प्रोफेसर किरपाल सिंह...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

भोजन को भी मोहताज: इस्लामी देशों में पंजाब की लड़कियों की घुट रही सिसकियाँ

पंजाब के एक दर्जन से अधिक जिलों की 100 से अधिक महिलाएँ पिछले 2 वर्षों में खाड़ी देशों लौट कर वापस आई हैं जिन्हे प्रताड़ित किया गया था। नौकरी के नाम पर खाड़ी देशों...
article-image
पंजाब

सोहन सिंह ठंडल की घर वापसी – शिरोमणि अकाली दल में फिर हुए शामिल

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा :  राजनीतिक गलियारों में आज एक अहम घटनाक्रम देखने को मिला जब वरिष्ठ नेता सोहन सिंह ठंडल ने औपचारिक रूप से शिरोमणि अकाली दल (शिअद) में वापसी की। वे कुछ माह पूर्व...
article-image
पंजाब

दो घंटे के अंदर पंजाब में मिलेगा पेट्रोल-डीजल, सभी जिलों में भेजे जाएंगे टैंकर : पेट्रोल डीजल लेने के लिए पैनिक ना हो। अगले 5 से 6 घंटे में सभी शहरों में पेट्रोल डीजल और रसोई गैस की सप्लाई सुनिश्चित होगी – DC सारंगल

जालंधर :   जालंधर में तेल टैंकर यूनियन की हड़ताल खत्म हो गई है। डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल की यूनियन नेताओं के साथ इंडियन ऑयल टर्मिनल में बैठक हुई, जिसके बाद हड़ताल खत्म करने का...
Translate »
error: Content is protected !!