जिले के 0-5 वर्ष के 1,52,552 बच्चों को पिलाई जाएंगी पल्स पोलियो बूंदे: अपनीत रियात

by

डिप्टी कमिश्नर ने पल्स पोलियो बूंदे पिलाकर जिले में राष्ट्रीय पल्स पोलियो के अभियान की करवाई शुरुआत
वर्धमान यार्नस व स्पीनिंग मिल में लगाए गए पोलियो बूथ पर नन्हे-मुन्ने बच्चों को बूंदे पिलाकर दिए खिलौने
तीन दिवसीय अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग की 795 टीमे बूथ बनाकर व घर-घर जाकर बच्चों को पिलाएंगी पल्स पोलियो बूंदे
होशियारपुर, 27 फरवरी:
डिप्टी कमिश्नर श्रीमती अपनीत रियात की ओर से आज वर्धमान यार्नस व स्पीनिंग मिल में लगाए गए पोलियो बूथ पर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पल्स पोलियो बूंदे पिलाकर जिले में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की गई। इस दौरान उन्होंने नन्हे-मुन्ने बच्चों को उपहार स्वरुप खिलौने भी भेंट किए। उन्होंने लोगों को अपने 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पल्स पोलियो बूंदे पिलाने के लिए प्रेरित किया और कहा कि वे घर आने वाली पैरा मैडिकल टीमों को सहयोग कर अपने बच्चों को पल्स पोलियो बूंदे जरुर पिलाएं। इस मौके पर उनके साथ सिविल सर्जन डा. परमिंदर कौर, वर्धमान मिल के डायरेक्टर वित्त व प्रबंधन तरुण चावला, प्रेजीडेंट व डायरेक्टर आई.जे.एम.एस. सिद्धू, सहायक सिविल सर्जन डा. पवन कुमार, जिला टीकाकरण अधिकारी डा. सीमा गर्ग, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. लखवीर सिंह, एस.एम.ओ. डा. प्रदीप भाटिया के अलावा अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।
डिप्टी कमिश्नर ने जानकारी सांझी करते हुए बताया कि पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत जिले में स्वास्थ विभाग की 795 टीमों की ओर से बूथ बनाकर 0-5 वर्ष के बच्चों को पल्स पोलियो बूंदे पिलाई गई। उन्होंने बताया कि 1 मार्च 2022 तक चलने वाले इस अभियान के अंर्तग 0 से 5 वर्ष के 1,52,552 को पल्स पोलियो बूंदे पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की मुख्य टारगेट झुग्गी-झोंपड़ी, भट्ठे आदि को कवर करना है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के टीकाकरण विंग, स्वंय सेवी संस्थाओं, डाक्टरों व पैरा मैडिकल स्टाफ की ओर से बहुत लगन से जिले को पोलियो मुक्त रखने में अपना योगदान दिया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने वहां बच्चों को पल्स पोलियो बूंदे पिलाई व स्वास्थ्य टीमों को सहयोग करने की अपील भी की।
डिप्टी कमिश्नर ने स्वास्थ्य टीमों को अपील करते हुए कहा कि वे पल्स पोलियो बूंदे पिलाने के साथ-साथ लोगों को कोरोना वायरस से बचाव संबंधी सावधानियां अपनाने व टीकाकरण के लिए भी प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में अपने व अपने परिवार को स्वस्थ रखने के लिए हमें स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाए जा रहे कार्यक्रमों में उनको हर संभव सहयोग देना चाहिए तभी हम अपने व अपने परिवार को स्वस्थ रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीमों की मेहनत व लोगों के सहयोग से देश में वर्ष 2011 से पोलियो का एक भी केस न आना बहुत खुशी की बात है, परंतु भारत के पड़ोसी देशों में अभी भी यह मामले सामने आ रहे हैं, इस लिए हम सभी को सर्तक रहना है और अपने बच्चों के स्वास्थ्य की खुद चिंता करनी है
सिविल सर्जन डा. परमिंदर कौर ने बताया कि पल्स पोलियो के तीन दिवसीय अभियान के अंतर्गत आज विभाग की ओर से पोलियो बूथ लगाए जा रहे हैं वहीं अगले दो दिनों के दौरान टीमों की ओर से घर-घर जाकर किसी कारणवश पल्स पोलियो बूंदे पीने से वंचित बच्चों को कवर किया जाएगा।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

सिंचाई के टैंक में मिला दसवीं की छात्रा का शव, जांच में जुटी पुलिस

मंडी : सलापड़ के सयू गांव में शनिवार को 16 वर्षीय युवती का शव बरामद हुआ है। युवती की पहचान शैलजा ठाकुर पुत्री फिंदर राम गांव सयू डाकघर खुराहल के रूप में हुई है।...
article-image
पंजाब

जिला वुशू ऐसोसिएशन आफ कपूरथला का चैंपियनशिप में पूरा सहयोग देगा युवा खेल भलाई बोर्ड : राजीव वालिया

कपूरथला/दलजीत अजनोहा : युवा खेल भलाई बोर्ड की एक विशेष मीटिंग का आयोजन फाइटर स्पोर्ट्स करतारपुर रोड, कपूरथला में किया गया। इस मीटिंग में युवा खेल भलाई बोर्ड एंवम जिला वुशू ऐसोसिशन आफ कपूरथला...
article-image
पंजाब

शिक्षा मंत्री को 3 दिन पहले डंसा था जहरीले सांप ने, खुलासा किया सोशल मीडिया पर : सांप दुआरा डंसने पर भी बाढ़ प्रभावित इलाके में राहत कार्यों में जूटे रहे

रोपड़:  पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस को बाढ़ प्रभावित इलाकों में 15 अगस्त की  राहत कार्यों में जुटे थे। इस दौरान उन्हें सांप ने काट लिया है। इसकी जानकारी खुद मंत्री हरजोत सिंह...
पंजाब

घसीटता हुआ ले गया एएसआई को छोटा हाथी चालक आधा किलोमीटर तक : इलाज के दौरान एएसआई मलकीत सिंह का देहांत

कपूरथला : कपूरथला के डीसी चौक में नाके पर खड़े एएसआई को छोटा हाथी चालक आधा किलोमीटर तक घसीटता हुआ ले गया। चालक को रुकने का इशारा किया तो चालन ने रुकने की बजाय...
Translate »
error: Content is protected !!