जिले के 7 विधान सभा क्षेत्रों में 45 फ्लाइंग स्कवायड टीमें 24 घंटे हैं कार्यरत, अब तक 186 शिकायतों का समयबद्ध तरीके से किया गया है निपटारा
जिला चुनाव अधिकारी ने फ्लाइंग स्कवायड टीमों की ओर से दिन-रात तनदेही से की जा रही चुनावी ड्यूटी के लिए की सराहना
-फ्लाइंग स्कवायड टीम के वाहन पर लगे जी.पी.एस सिस्टम व कैमरे के माध्यम से मुख्य चुनाव कार्यालय व जिला चुनाव कार्यालय में तैनात टीमों की ओर से रखी जाती है नजर
होशियारपुर, 20 जनवरी:
डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला चुनाव अधिकारी श्रीमती अपनीत रियात ने बताया कि भारतीय निर्वाचन आयोग की ओर से विधान सभा चुनाव की घोषणा के साथ ही जिले में फ्लाइंग स्कवायड टीमों ने काम करना शुरु कर दिया। जिले के सभी सात विधान सभा क्षेत्रों में आदर्श चुनाव आचार संहिता के पालन को यकीनी बनाने के लिए 45 फ्लाइंग स्कवायड टीमें तैनात की गई है। उन्होंने बताया कि फ्लाइंग स्कवायड शिफ्टों के आधार पर 24 घंटे काम कर रही है ताकि जिले में विधान सभा चुनावों को सुचारु रुप से करवाया जा सके।
जिला चुनाव अधिकारी ने बताया कि हर विधान सभा क्षेत्र की जरुरत के हिसाब से टीमों का गठन किया गया है। विधान सभा क्षेत्र मुकेरियां में 6, दसूहा में 5, उड़मुड़ में 6, शाम चौरासी में 3, होशियारपुर में 7, चब्बेवाल व गढ़शंकर में 9-9 फ्लाइंग स्कवायड टीमें बनाई गई है, जो कि शिकायत प्राप्त होने पर तुरंत रवाना हो जाती है और शिकायत पर कार्रवाई कर इसकी रिर्पोटिंग संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को करती है। उन्होंने बताया कि अभी तक जिले में फ्लाइंग स्कवायड को 186 शिकायतें भेजी गई है, और इन टीमों की ओर से सभी शिकायतों का समयबद्ध तरीके से निपटारा किया गया है।
जिला चुनाव अधिकारी श्रीमती अपनीत रियात ने बताया कि टीमें अलग-अलग शिफ्टों में 24 घंटे काम करती है और इनकी शिफ्ट सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक, दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक व रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक होती है। क्योंकि यह टीमें निरंतर कार्यशील होती है, इस लिए शिकायत प्राप्त होने पर कई बार तो टीम को खाना छोडक़र भी शिकायत के निपटारे के लिए निकलना पड़ता है। उन्होंने फ्लाइंग स्कवायड टीम की ओर से दिन-रात तनदेही से की जा रही चुनावी ड्यूटी के लिए सराहना करते हुए आने वाले दिनों में और गंभीरता से ड्यूटी निभाने के निर्देश दिए।
श्रीमती अपनीत रियात ने फ्लाइंग स्कवायड टीम के कार्य के बारे में बताते हुए कहा कि हर फ्लाइंग स्कवायड टीम में ड्राइवर के अलावा तीन पुलिस कर्मी, एक कैमरामैन, एक फ्लाइंग स्कवायड टीम इंचार्ज, 1 दर्जा चार कर्मचारी शामिल होता है। सी-विजल पर आई शिकायत के बाद रिटर्निंग अधिकारी की ओर से फ्लाइंग स्कवायड टीम को शिकायत ट्रांसफर हो जाती है और सी-विजल एप पर शिकायत को स्वीकार करने पर टीम को शिकायत वाले स्थान की लोकेशन मिल जाती है और उसके बाद पूरी टीम संबंधित लोकेशन पर पहुंच कर शिकायत के निपटारे संबंधी कार्रवाई कर इसकी रिपोर्ट रिटर्निंग अधिकारी को देता है। उन्होंने बताया कि फ्लाइंग स्कवायड टीम के वाहन पर लगे जी.पी.एस सिस्टम के माध्यम से वाहन की हर गतिविधि व लोकेशन पर मुख्य चुनाव अधिकारी व जिला चुनाव अधिकारी कार्यालय में तैनात टीमों की ओर से नजर रखी जाती है। वाहन पर लगे कैमरे से उसके फ्रंट की लगातार वीडियोग्राफी होती रहती है, जिससे फ्लाइंग स्कवायड की ओर से की जा रही सारी कार्रवाई रिकार्ड होती रहती है। उन्होंने बताया कि जिले में यह टीमें चुनाव से संबंधित क्षेत्र के लोगों की शिकायतों का निपटारा करने में अहम भूमिका निभा रही है कर चुनाव आचार संहिता का किसी भी कीमत पर उल्लंघन न हो।
जिले में चुनाव आचार संहिता का पालन यकीनी बनाने में अहम भूमिका निभा रही है फ्लाइंग स्कवायड टीमें: जिला चुनाव अधिकारी
Jan 20, 2022