होशियारपुर, 18 अक्टूबर:
डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला चुनाव अधिकारी श्री संदीप हंस ने बताया कि 19 सितंबर को पोलिंग स्टेशनों की रैशनेलाइजेशन संबंधी आयोजित बैठक में जिन प्रस्तावों पर विचार किया गया था, उन प्रस्तावों को भारतीय निर्वाचन आयोग नई दिल्ली की ओर से हैंड बुक फॉर रिटर्निंग 2019 के चैप्टर नंबर 2 के अनुसार मंजूर कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि रैशनेलाइजेशन की मंजूरी के बाद इस जिले में 7 विधान सभा क्षेत्रों में कुल 1563 पोलिंग बूथ स्थापित हुए हैं।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि चुनाव आयोग की हिदायत अनुसार एक पोलिंग स्टेशन में वोटरों की गिनती अधिक से अधिक 1500 निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि जिले में किसी भी पोलिंग बूथ की गिनती 1500 से अधिक न होने के कारण कोई भी नया बूथ बनाने का प्रस्ताव नहीं था। उन्होंने कहा कि जिले के समूह चुनाव रजिस्ट्रेशन अधिकारियों की ओर से संबंधित चुनाव क्षेत्र में राजनीतिक दलों के साथ बैठक करने के बाद पोलिंग स्टेशनों में दुरुस्ती, ईमारतों में बदलाव, नया मोहल्ला(सैक्शन) संबंधी प्रस्ताव ही रखे गए थे, जिसे कि भारतीय निर्वाचन आयोग की ओर से मंजूर कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि विधान सभा क्षेत्र 39- मुकेरियां में रैशनेलाइजेशन के बाद पोलिंग बूथों की गिनती 251 है व यहां के पोलिंग बूथों में कोई बदलाव नहीं है। विधान सभा क्षेत्र 40-दसूहा के पोलिंग बूथों की गिनती 224 है व पोलिंग बूथ नंबर 26 सरकारी एलीमेंट्री स्कूल कैरे का स्कूल बंद होने कारण सरकारी वैटनरी कार्यालय कैरे में स्थापित किया गया है। बूथ नंबर 52 व 53 सरकारी एलीमेंट्री स्कूूल बेरछा अपग्रेड होने के कारण बूथ का नाम बदलकर सरकारी मिडिल स्कूल बेरछा किया गया है। इसी तरह बूथ नंबर 174 सरकारी एलीमेंट्री स्कूल बहि चूहड़ का स्कूल बंद होने के कारण यह बूथ सरकारी एलीमेंट्री स्कूल बहि दरिया में स्थापित किया गया। विधान सभा क्षेत्र 41- उड़मुड़ में पोलिंग बूथों की गिनती 221 है व इस विधान सभा क्षेत्र के बूथ नंबर 2 सरकारी एलीमेंट्री स्कूल बरुही अपग्रेड होने कारण बूथ का नाम बदल कर सरकारी हाई स्कूल बरुही किया गया है। बूथ नंबर 74 व 75 सरकारी एलीमेंट्री स्कूल जौहल में वोटरों के लिए शैड का प्रबंध न होने के कारण इन बूथों को सरकारी मिडिल स्कूल जौहल में स्थापित किया गया है।
जिला चुनाव अधिकारी ने बताया कि विधान सभा क्षेत्र 42- शाम चौरासी में 220 पोलिंग बूथ हैं व इन विधान सभा क्षेत्र के पोलिंग बूथों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि विधान सभा क्षेत्र-43 होशियारपुर में 214 पोलिंग बूथ है। उन्होंने बताया कि बूथ नंबर 47- बिजली घर सब अर्बन, नगर पालिका में एक नया सैक्शन संत बाबा सोहन सिंह कालोनी बनाया गया है। बूथ नंबर 083 श्री विजया नंद जैन स्कूल भवानी नगर के सैक्शन नंबर 3 व 4 की सभी वोटें(155) वोटरों की सुविधा को देखते हुए बूथ नंबर 82 श्री विजया नंद जैन स्कूल भवानी नगर में शिफ्ट किया गया है। बूथ नंबर 90 सरकारी एलीमेंट्री स्कूल अस्लामाबाद में एक नया सैक्शन गुरकिरत इस्टेट बनाया गया है। बूथ नंबर 113-114 बी.पी.ई.ओ. कच्चा टोबा की ईमारत बदल कर वोटरों की सुविधा के लिए डी.ए.वी. सीनियर सेकेंडरी स्कूल आर्य समाज रोड में तब्दील किया गया है। बूथ नंबर 128-129 बी.डी.पी.ओ-1 का कमरा छोटा होने के कारण बूथ नंबर 128 को नजदीप पड़ते सरकारी मिडिल स्मार्ट स्कूल बसी जाना व बूथ नंबर 129 बी.डी.पी.ओ-1 को सरकारी एलीमेंट्री स्मार्ट स्कूल बसी जाना में तब्दील किया गया है। बूथ नंबर 156 मुख्य कृषि कार्यालय व बूथ नंबर 157 मुख्य कृषि कार्यालय में दोनों बूथों में दो मोहल्ले सैक्शन काली कंबली वाला व प्रीत नगर मौजूद थे। अब सभी वोटें प्रीत नगर की बूथ नंबर 156 मुख्य कृषि कार्यालय में व काली कंबली मोहल्ले की सभी वोटें बूथ नंबर 157- मुख्य कृषि कार्यालय में शिफ्ट की गई है। बूथ नंबर 157- मुख्य कृषि कार्यालय में नया सैक्शन नंबर 3 सैफरन सिटी में बनाया गया है। बूथ नंबर 183,184 व 185 एस.बी.ए.सी. सीनियर सेकेंडरी स्कूल बजवाड़ा का नाम बदल कर सरदार बहादुर अमी चंद आर्म फोर्स प्रेपरेटरी इंस्टीट्यूट बजवाड़ा किया गया है।
जिला चुनाव अधिकारी श्री संदीप हंस ने बताया कि विधान सभा क्षेत्र-44 चब्बेवाल में पोलिंग बूथों की गिनती 205 है। यहां बूथ नंबर 13 सरकारी एलीमेंट्री स्कूल मरनाइयां कलां गांव से बाहर होने के कारम व बूथ को जाने वाला रास्ता कच्चा होने के कारण इस बूथ को सरकारी मिडिल स्कूल मरनाइयां किया गया है। बूथ नंबर 67 व 68 सरकारी प्राइमरी स्कूल बिछोही में जगह की कमी होने के कारण इस बूथ को सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बिछोही में किया गया है। बूथ नंबर 173-174 सरकारी एलीमेंट्री स्कूल टोडरपुर की पिछले हिस्से में दीवार न होने के कारण इस बूथ को सरकारी हाई स्कूल टोडरपुर में बदला गया है। बूथ नंबर 179 सरकारी एलीमेंट्री स्कूल लकसियां गांव के बीच होने के कारण पोलिंग पार्टियों के वाहन नहीं जाते, इस लिए इस बूथ को सरकारी हाई स्कूल में बदला गया है। बूथ नंबर 180-181 सरकारी एलीमेंट्री स्कूल खरड़ावल बसी के पोलिंग बूथ के कमरे छोटे होने के कारण इसको सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कलू खरड़ावल बसी में बदला गया है। विधान सभा क्षेत्र 45- गढ़शंकर में पोलिंग बूथों की गिनती 228 है। यहां बूथ नंबर 32- सरकारी एलीमेंट्री स्कूल खड़ौदी व बूथ नंबर 211 सरकारी एलीमेंट्री स्कूूल देनोवाल कलां इन स्कूलों के जिस कमरे में पोलिंग बूथ स्थापित है, सिंगल डोर होने के कारण इसकी ईमारत के दूसरे कमरे में पोलिंग बूथ बदला गया है। बूथ नंबर 44-45 सरकारी एलीमेंट्री स्कूल मेघोवाल, इन पोलिंग बूथों के कमरे नीचे होने के कारण उक्त बूथ इस स्कूल की ईमारत के साथ ही सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मेघोबाल में बदला गया है। बूथ नंबर 102 सरकारी एलीमेंट्री स्कूल हाजीपुर, इस स्कूल की ईमारत में 102 व 103 नंबर दो पोलिंग बूथ स्थापित है। दोनों पोलिंग बूथ बिल्कुल साथ-साथ होने के कारण पोलिंग के समय वोटरों को काफी मुश्किल पेश आती है। इस स्कूल की सीमा में 2 स्कूल(एलीमेंट्री व मिडिल) हैं, इस लिए 102 नंबर पोलिंग बूथ को सरकारी मिडिल स्कूल के कमरे में बदला गया है। बूथ नंबर 142-143 सरकारी एलीमेंट्री स्कूल नैनवां की ईमारत में कमरे छोटे, सिंगल डोर होने के कारण इन पोलिंग बूथों के साथ लगते सरकारी मिडिल स्कूल नैनवां की ईमारत के कमरों में बदला गया है।
—
जिले में 1563 पोलिंग बूथ स्थापित करने के प्रस्ताव को मंजूरी: जिला चुनाव अधिकारी ने बताया भारतीय निर्वाचन आयोग की ओर से
Oct 18, 2022