गढ़शंकर: जीओ अरोड़ा टैलीकाम सतनौर के बाहर से जीओ के र्बोड हटाने के बाद कुल हिंद किसान सभा के प्रदेशिक उपाध्यक्ष दर्शन सिंह मट्टू, जनवादी स्त्री सभा की नेत्री बीबी सुभाष चौधरी, सीटू नेता सोम नाथ सतनौर के नेतृत्व में मोदी सरकार व रिलांयस के खिलाफ जोरदार नारेवाजी की गई। इस दौरान अरोड़ा टैलीकाम के मालिक सरबजीत सिंह ने कहा कि मैं ना जीओ के सिम वेचता हूं ना रिचार्ज करता हूं। जीओ का र्बोड उतार दिया गया है। इस समय सुरिंद्र कौर चूंबर पंचायत समिति सदस्य, पंच चरन दास, बलदेव राज सतनौर, गोल्डी पनाम, धर्मपाल, प्रमोद कुमार व जसविंदर सैनी मौजूद थे।