गढ़शंकर, 18 जुलाई : जीवन जागृति मंच (रजि.) गढ़शंकर द्वारा पंजाब नेशनल बैंक के सहयोग से आज गांव मोतिया में दो ट्रेवैनियों सहित विभिन्न स्थानों पर फलदार, फूलदार, छायादार एवं स्वास्थ्य के लिए उपयोगी 111 पौधे लगाए। इस अभियान के दौरान पर्यावरणविदों को पेड़ लगाने और उनके रखरखाव के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। इसके कारण उन्होंने पौधे लगाने के लिए बहुत उत्साह दिखाया और इस अभियान में लगाए गए पौधों की देखभाल करने का संकल्प लिया। मंच के अध्यक्ष प्रिंसिपल बिक्कर सिंह, प्रिंसिपल सुरिंदर पाल, सेवानिवृत्त तहसीलदार हरिलाल नफरी, पंजाब नेशनल बैंक बाड़ियां कलां के प्रबंधक विजय लाल, सेवानिवृत्त मुख्य प्रबंधक हरदेव राय, सेवानिवृत्त शिक्षक हंस राज और अमरजीत बंगड़, हरपाल कौर सरपंच गांव मोतिया, डाॅ. सुखदेव सिंह, पंच कमलदीप व रेशम कौर, आंगनवाड़ी वर्कर सुनीता देवी, कपिलदेव, बलवीर चंद, सतनाम सिंह व जसपाल सिंह आदि शामिल थे। गौरतलब है कि ये पौधे वन मंडल अधिकारी गढ़शंकर हरभजन सिंह पी.एफ.एस. द्वारा जीवन जागृति मंच गढ़शंकर को निःशुल्क प्रदान करवाए गए हैं।
जीवन जागृति मंच गढ़शंकर ने 111 पौधे लगाए
Jul 18, 2024