जीवन है अनमोल अभियान का शुभारंभ किया ग्रामीण विकास मंत्री ने हरी झण्डी दिखाकर

by
ऊना – प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में समस्त महिलाओं भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जीवन है अनमोल अभियान शुरू किया है, जिसे ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि, पशुपालन व मत्स्य पालन मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने आज बसाल में हिमाचल दिवस समारोह के अवसर पर हरी झण्डी रवाना किया। 4 मई तक चलने वाले इस अभियान में जिला के विभिन्न स्वयं सहायता समूहों के कम्यूनिटी रिसोर्स पर्सन इन योजनाओं के प्रति जागरुक करने के साथ-साथ स्थानीय बैंकों के माध्यम से सभी स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं का पंजीकरण सुनिश्चित करेंगी। इस अवसर पर राज्य परियोजना अधिकारी रविन्द्र धीमान तथा ज़िला परियोजना अधिकारी ज्योति शर्मा भी उपस्थित रहीं।
वीरेन्द्र कंवर ने कहा कि मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है कि सभी महिलाओं का प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अन्तर्गत पंजीकरण किया जाए। इन योजनाओं में दो लाख रूपये तक दुर्घटना एवं दो लाख रूपये के मूल्य की जीवन बीमा की सुविधा प्रदान की जाती है। उन्होंने कहा कि योजनाओं के अन्तर्गत सभी पात्र महिलाओं के पंजीकरण के प्रीमियम का भुगतान हिमाचल सरकार वहन किया जा रहा है। जिसके लिए 10 करोड़ रूपये की राशि व्यय की जा रही है।
ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को सशक्त एवं स्वावलम्बी बनाने के राज्य में 32000 से अधिक स्वयं सहायता समूहों का गठन किया गया है तथा इनसे 2 लाख 80 हजार से अधिक महिलाएं जुड़ी हैं। उन्होंने कहा कि राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत इन समूहों को कृषि व गैर कृषि क्षेत्रों में आजीविका उपार्जन सम्बन्धी विभिन्न प्रशिक्षण एवं आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। इसके अलावा इनके द्वारा निर्मित उत्पादों की पैकेजिंग, मूल्य संबर्धन एवं विपणन पर सरकारी स्तर पर प्रमुखता से कार्य किया जा रहा है, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे हैं।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण : 68 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के लोक सभा और विधान सभा निर्वाचनों के

मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने आज यहां बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार प्रदेश के सभी 68 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के लोक सभा और विधान सभा निर्वाचनों के लिए...
article-image
हिमाचल प्रदेश

प्राचीन संस्कृति को संरक्षित रखना हम सभी का कर्तव्य : कुलदीप सिंह पठानिया

बद्दी में शिव नुआला और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कहा, शिव नुआला गद्दी समुदाय की एक प्राचीन और अनूठी धार्मिक परंपरा विधानसभा अध्यक्ष ने की आयोजन समिति को 1.51 लाख रुपए देने की घोषणा एएम...
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

हरिद्वार में 5 करोड़ की डकैती का आरोपी मुठभेड़ में ढेर

हरिद्वार, 17 सितंबर :  उत्तराखंड के हरिद्वार में पांच करोड़ की डकैती में शामिल एक इनामी बदमाश को पुलिस ने रविवार देर रात मुठभेड़ में मार गिराया, जबकि एक अन्य फरार हो गया। एक...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

आमरण अनशन पर बैठे डल्लेवाल हुए बेहोश, डाॅ.स्वेमान सिंह ने जताई इस बात की चिंता

संगरूर ।  किसानों की मांगों मनाने को लेकर खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल आज अचानक बेहोश हो गए।  बेहोशी की हालत में उनको किसान वलंटीयरों ने‌ हाथ...
Translate »
error: Content is protected !!