ऊना : 1 अगस्त: जवाहर नवोदय विद्यालय पेखूवेला की प्रधानाचार्य अनूपा ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि जेएनवी पेखुबेला में काॅमर्स संकाय में जमा एक हेतू 17 रिक्तियां पाश्र्व आधार पर भरी जाएंगी। इसके लिए शैक्षणिक सत्र 2021-22 में जिला ऊना से किसी भी सरकारी अथवा मान्यता प्राप्त पाठशाला से दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण किए विद्यार्थी पात्र होंगे। उन्होंने बताया कि प्रवेश के लिए विद्यार्थी का जन्म 1 जून, 2005 से 31 मई, 2007 के मध्य होना चाहिए।
अनूपा ठाकुर ने बताया कि अभ्यार्थी का चयन दसवीं में प्राप्त अंकों की मेरिट के आधार पर किया जाएगा। इच्छुक अभ्यार्थी जेएनवी की वेबसाईट www.navodaya.gov.in/www.nvsadmissionclasseleven.in पर 18 अगस्त तक पंजीकरण कर आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जेएनवी के दूरभाष नंबर 01975-277002 पर सम्पर्क किया जा सकता है।