जेजों बाढ़ हादसा : दो लापता शव बरामद, 4 दिन बाद रेस्क्यू ऑपरेशन समाप्त

by

रोहित भदसाली :जेजों दोआबा,14 अगस्त:होशियारपुर के जेजों चोअ में हुए बाढ़ हादसे में लापता दो व्यक्तियों के शव मिलने के साथ चार दिनों से चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन समाप्त हो गया है। इस रेस्क्यू ऑपरेशन को सफलता पूर्वक पूरा करने के लिए एसडीआरएफ और स्थानीय ग्रामीणों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने बताया कि यह हादसा 11 अगस्त को हुआ, जब जेजों चोअ में पानी के तेज बहाव के चलते एक इनोवा गाड़ी बह गई थी। इस गाड़ी में कुल 12 लोग सवार थे। हादसे में उसी दिन 9 लोगों की दुखद मृत्यु हो गई थी और 9 लोगों के शव उसी दिन मिल गए थे, जबकि एक व्यक्ति को एसडीआरएफ और स्थानीय निवासियों की तत्परता से सुरक्षित बचा लिया गया था।

दुर्घटना के बाद से ही दो लोग लापता थे, जिन्हें ढूंढने के लिए एसडीआरएफ और स्थानीय निवासियों के साथ मिलकर बड़े पैमाने पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। आज 14 अगस्त को बद्दोवाल खड्ड में दोनों लापता लोगों के शव बरामद किए गए। इसके साथ ही यह रेस्क्यू अभियान भी समाप्त हो गया।

डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने इस दुखद घड़ी में स्थानीय निवासियों द्वारा दिए गए सहयोग की सराहना की। उन्होंने कहा कि घटना की सूचना मिलने के बाद से ही एसडीएमज गढ़शंकर, डीएसपी गढ़शंकर के नेतृत्व में सिविल व पुलिस विभाग लगातार कार्यशील रही।
एसडीएम गढ़शंकर ने बताया कि शवों को सिविल अस्पताल होशियारपुर के शव गृह भेजा जा रहा है, जहां पोस्टमार्टम कर शव वारिसों के हवाले कर दिया जाएगा।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

डीएईएसआई प्रोग्राम के छठे बैच का शुभारंभ : पूर्व विधायक सतपाल सिंह रायजादा ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता

ऊना, 11 जुलाई – आतमा परियोजना के तहत ऊना में डीएईएसआई प्रोग्राम के छठे बैच का शुभारंभ ऊना के पूर्व विधायक सतपाल सिंह रायजादा ने किया। इस दौरान निदेशक राज्य कृषि प्रंबधन एवं विस्तार...
article-image
पंजाब

सरकार को समय व सहयोग देने से शिक्षा व सेहत सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी : राओ केंडोवाल।

माहिलपुर – जिला स्कूली क्रिकेट चैंपियनशिप में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल जैजों दोआबा की टीम द्वारा शानदार प्रदर्शन कर चैंपियनशिप बनने पर क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का सन्मान समारोह गांव की पंचायत द्वारा कराया...
article-image
पंजाब

50 लाख का सोना लेकर फरार : कारीगर पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच की शुरू

मोगा : सराफा बाजार में सोने के गहने बनाने वाला एक पश्चिम बंगाल के रहने वाला अबदुल अजीम मालिक नाम का एक कारीगर 50 लाख का सोना लेकर फरार हो गया। पुलिस ने कारीगर...
article-image
पंजाब , हरियाणा

चंडीगढ़ सिर्फ पंजाब का – आप नेता हरपाल सिंह चीमा बोले- हरियाणा को एक इंच भी जमीन नहीं देंगे

आम आदमी पार्टी  का कहना है कि चंडीगढ़, पंजाब का है और यहां विधानसभा भवन के निर्माण के लिए हरियाणा को एक इंच भी जमीन नहीं दी जानी चाहिए. आप के एक प्रतिनिधिमंडल ने...
Translate »
error: Content is protected !!