चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को देश और विदेश से संभावित खतरों के मद्देनजर केंद्र ने ‘जेड प्लस’ श्रेणी की सशस्त्र सुरक्षा प्रदान की है। मुख्यमंत्री भगवंत मान मान की सुरक्षा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के वीआईपी सुरक्षा दस्ते द्वारा की जाएगी। मान को यह सुरक्षा उनकी सुरक्षा का विश्लेषण लेने के बाद की गई है। सूत्रों ने बताया कि मान को पूरे भारत में शीर्ष श्रेणी का ‘जेड प्लस’ कवर मुहैया कराया जाएगा और गृह मंत्रालय ने हाल ही में इसके लिए मंजूरी दे दी है। सीआरपीएफ जल्द ही यह काम संभालेगी और इसके लिए 55 सशस्त्र जवानों की एक टीम लगाई गई है। पंजाब पुलिस सुरक्षा के अलावा नवीनतम सुरक्षा कवर मुख्यमंत्री के घर और परिवार के करीबी सदस्यों को भी सुरक्षित रखेगा।
Prev
‘माई आधार वैबसाइट’, सेवा केंद्र, बैंक, डाकखाने पर आनलाइन किया जा सकता है आधार अपडेशन : डिप्टी कमिश्नर ने नागरिकों को अपना आधार अपडेट करने की अपील की
Nextराणा ट्रैक्टर्स का उद्घाटन माता सुरजीत कौर ने किया : महिंदीपुर गांव में पंजाब के मैसी ट्रैक्टर्स (टैफे) द्वारा राणा ट्रैक्टर्स नाम से एक शोरूम खोला गया