जेल से सरकार कैसे चलाएंगे मुख्यमंत्री जब तो वह नियमित तौर पर संदेश तक नहीं भेज सकते : केजरीवाल अपने विधायकों व दिल्ली की जनता के लिए चाहते है संदेश भेजना

by

चंडीगढ़  :  आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह का कहना है कि तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने विधायकों व दिल्ली की जनता के लिए संदेश भेजना चाहते हैं, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पा रहे हैं।ऐसे में कानून व राजनीति के कई विशेषज्ञों का मानना है कि जब मुख्यमंत्री संदेश तक नहीं भेज सकते हैं तो वह नियमित तौर पर जेल से सरकार कैसे चलाएंगे।

ऐसे में सरकार और जनहित से जुड़े कार्यों में अवरोध आ सकता है। यही कारण है कि भाजपा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग और तेज कर दी है।  वहीं आप सांसद संजय सिंह से जब पूछा गया कि मंगलवार को हाई कोर्ट द्वारा दिए गए निर्णय के बाद क्या मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इस्तीफा नहीं दे देना चाहिए, इस पर उन्होंने कई नेताओं व मंत्रियों एवं मुख्यमंत्री के नाम गिनाए और उन पर विभिन्न आरोप लगाए। संजय सिंह ने केजरीवाल के इस्तीफे से इनकार करते हुए उल्टा सत्ता पक्ष के मंत्रियों से इस्तीफे की मांग कर डाली।

संजय सिंह के मुताबिक जेल में बंद अपराधियों को जो अधिकार दिए गए हैं, केजरीवाल को उन सामान्य अधिकारों से भी वंचित रखा गया है। जबकि अरविंद केजरीवाल तीन बार चुनकर आए हुए मुख्यमंत्री हैं। संजय सिंह ने कहा कि जेल में बंद अपराधी अपने परिचितों से मुलाकात कर सकते हैं, बात कर सकते हैं। वहीं मुख्यमंत्री केजरीवाल ने 2 दिन पहले अपने वकील से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान उन्होंने संदेश भेजा कि दिल्ली के उनके विधायक प्रतिदिन अपने क्षेत्र में जाएं, जनता की समस्याओं को सुनें और उसका समाधान करें।

संजय सिंह का कहना है कि सीएम द्वारा संदेश भेजे जाने के कारण उन पर इंक्वारी बिठा दी गई है। इसकी जांच कराई जा रही है। संजय सिंह के मुताबिक जेल में वकीलों से मुलाकात के दौरान केजरीवाल के आसपास कई पुलिस वाले खड़े कर दिए जाते हैं, जबकि सामान्यत: जेल में वकील से मुलाकात के दौरान ऐसा नहीं होता।  आम आदमी पार्टी का कहना है कि जेल में बंद केजरीवाल से मुलाकात के लिए बुधवार को राज्यसभा सांसद संजय सिंह और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को इजाजत मिली थी। हालांकि बाद में कैंसिल कर दी गई। इस मुलाकात को लेकर संजय सिंह ने कहा कि हमें मुलाकात का टोकन नंबर दे दिया गया था, लेकिन बाद में वह टोकन नंबर रद्द कर दिया गया। संजय सिंह ने कहा कि यह कार्रवाई एक बड़ा सवाल खड़ा करती है। उन्होंने कहा कि अब उन्हें नए सिरे से मुलाकात का समय दिया गया है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

इकनोमिकस मसलों के लिए बनाई कमेटी का सांसद तिवारी को सदस्य किया मनोनीत : कांग्रेस कमेटी के 13, 14 व 15 मई को राजस्थान के उदयपुर में चिंतन शिविर के लिए

गढ़शंकार । आल इंडिया कांग्रेस कमेटी का 13, 14 व 15 मई को राजस्थान के उदयपुर में चिंतन शिविर का आयोजन किया जा रहा है । जिसके लिए इकनोमिक्स  मसलों पर बनाई कमेटी का...
article-image
पंजाब

स्वछ पानी के इस्तेमाल करने व पानी बर्बाद न करने के बारे जागरूक किया

गढ़शंकार: खानपुर गाँव में जल सप्लाई एवं सैनिटेशन विभाग पंजाब, डिवीज़न गढ़शंकर के नरेश कुमार ( जेई) व राकेश कुमार ( आई. ई .सी स्पेशलिस्ट ) ने महिलाओं के समूह को स्वछ पानी के...
article-image
पंजाब

1 सितंबर से देश भर में शुरू होगा भाजपा का सदस्यता अभियान–प्रधानमन्त्री मोदी करेंगे शुभारंभ -भाजपा के सदस्यता अभियान में पंजाब अग्रणी भूमिका में होगा–राकेश राठौड़

जिला स्तर पर कार्यशालाएं लगाकर कार्यकर्ताओ को किया तैयार होशियारपुर/ दलजीत अजनोहा भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष निपुण शर्मा की अध्यक्षता में एक संगठनात्मक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश भाजपा महामंत्री राकेश...
Translate »
error: Content is protected !!