जोत में पर्यटन सुविधाओं का विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने लिया जायज़ा

by
जिला प्रशासन एवं विभागीय अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
ज़िला स्तर पर ठोस कार्य योजना तैयार करने के दिए निर्देश
एएम नाथ। चम्बा  :  विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने आज चंबा एवं भटियात विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले प्रसिद्ध पर्यटन स्थल जोत का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पर्यटकों के लिए उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं का स्थलीय निरीक्षण किया और आवश्यक सुधारों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए।
कुलदीप सिंह पठानिया ने अपने प्रवास के दौरान ज़िला प्रशासन और संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता भी की। बैठक में उन्होंने पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने, मूलभूत ढांचे को सुदृढ़ करने, पर्यटकों की सुविधा के लिए उठाए जा रहे कदमों की विस्तार से समीक्षा की।
विधानसभा अध्यक्ष ने विस्तृत समीक्षा के पश्चात ज़िला प्रशासन को सभी संबंधित विभागों के साथ बैठक कर एक ठोस कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए।
साथ में उन्होंने यह भी कहा कि जोत जैसे प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण स्थल में पर्यटकों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है, ऐसे में सुविधाओं का उन्नयन समय की आवश्यकता है।
कुलदीप सिंह पठानिया ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि स्वच्छता, पार्किंग, शौचालय, पेयजल, सूचना पट्ट, जैसी मूलभूत आवश्यकताओं की उपलब्धता को प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि स्थानीय लोगों की भागीदारी के बिना पर्यटन विकास संभव नहीं है। इसलिए स्थानीय युवाओं को स्वरोजगार के अवसर सुनिश्चित बनाने के लिए ज़िला स्तर पर तैयार होने वाली कार्य योजना का इसे हिस्सा बनाया जाए।
विधानसभा अध्यक्ष ने मोटूणी- खड़ा डंडा -जोत उठाऊ पेयजल योजना को शीघ्र कार्यशील करने के निर्देश दिए। साथ में उन्होंने मानकोट गाँव से जोत के लिए एक अतिरिक्त वैकल्पिक मार्ग बनाने के लिए भी प्रस्ताव तैयार करने को कहा।
बैठक में लोक निर्माण विभाग, पर्यटन विभाग, वन विभाग, जल शक्ति विभाग, विद्युत बोर्ड तथा विभिन्न संबंधित विभागीय अधिकारियों ने भाग लिया और अपने विभागीय स्तर पर किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा, एसडीएम चंबा प्रियांशु खाती, भटियात पारस अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण दिवाकर पठानिया, जल शक्ति राजेश मोगरा, विद्युत राजीव ठाकुर, वनमंडल अधिकारी डलहौजी रजनीश महाजन, जिला पर्यटन विकास अधिकारी राजीव मिश्रा, अधिशासी अभियंता जल शक्ति राकेश ठाकुर एवं जितेंद्र शर्मा, विद्युत पंकज राठौर, लोक निर्माण नरेंद्र चौधरी सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

लोकतंत्र को खत्म करना , आने वाले समय में चुनाव ही न हों, ऐसी व्यव्स्था लाने का भाजपा द्वारा रचा जा रहा षड्यंत्र : विक्रमादित्य सिंह

एएम नाथ : मंडी । लोकसभा चुनाव से पहले हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट पर भी चुनावी रार चालू हो गई है। कांग्रेस की ओर से उम्मीदवार घोषित होने के अगले दिन ही विक्रमादित्य...
article-image
हिमाचल प्रदेश

आन कॉल भी घर आएंगे डॉक्टर ….एंबुलेंस घर आएगी मुफ्त होगा इलाज : एक और गारंटी पूरी करने की तैयारी में सरकार

एएम नाथ। शिमला : हिमाचल के ग्रामीण क्षेत्रों में बुजुर्गों का घर-द्वार पर उपचार होगा। एंबुलेंस घर आएगी। इसमें डॉक्टर, नर्स और एक फार्मासिस्ट रहेगा। डॉक्टर घर पर ही मरीजों का उपचार करेंगे। मरीजों...
article-image
हिमाचल प्रदेश

उत्कृष्ट शिक्षक हिमाचल प्रदेश राज्य स्कूल शिक्षा पुरस्कार से सम्मानित होंगे : मुख्यमंत्री सुक्खू

एएम नाथ। शिमला :  मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज यहां कहा कि शिक्षकों द्वारा प्रदान की गई बहुमूल्य सेवाओं को सम्मानित करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार अध्यापकों एवं हेड ऑफ स्कूल के...
हिमाचल प्रदेश

कालेज प्रशासन को सौंपा ज्ञापन : एबीवीपी सोलन ने रिजल्ट घोषित में गड़बड़ी व खामियों का लगाया आरोप

सोलन। हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी की ओर से घोषित किए गए बीए, बीएससी, बीकॉम के पहले वर्ष के परिणाम को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) कार्यकर्ताओं की ओर से सोलन कालेज में विरोध प्रदर्शन...
Translate »
error: Content is protected !!