ऊना : शहीद भगत सिंह यूथ क्लब का जोरावर सिंह मजारा को का चैयरमेन नियुक्त किया गया और उन्हें क्लब की और से नियुक्ति पत्र भी सौंपा गया। इस दौरान शहीद भगत सिंह यूथ क्लब सनौली मजारा के प्रधान जरनैल सनोली ने बताया कि ऊना विधानसभा क्षेत्र के शहीद भगत सिंह यूथ क्लब सनोली मजारा पिछले लम्वे समय से गाँव में लोकहित कार्य कर रहा है। जिसके तहत गाँव स्तर पर निशुल्क मेडिकल कैंपो सहित 70 से ज्यादा गाँव में कैम्प लगवा कर जररूतमंद लोगों के आखों के आप्रेशन करवा चुका है सिलाई कढ़ाई का प्रशिक्षण कोर्स करवा कर गाँव की लडकियों को आत्मनिर्भर वनाने में अहम भूमिका निभा रहा है किया है वहुत से समाजिक कार्य में अपनी भूमिका अदा करता है
उन्होंने कहा की यूथ क्लब को अच्छे लोगों की जरूरत है। जोरावर सिंह जैसे समाज सेवी लोगो के चलते हुए यूथ क्लब गाँव स्तर पर व साथ लगते इलाके में भलाई के कार्य कर कर रहा बे।