जोल से सिंहवा तक पड़े गड्ढेे जल्द भरे जाएंगे। सड़क की दोनों और जहां जरुरत है वहां नालिया भी निकाली जाएगी : विधायक केवल सिंह पठानिया

by

शाहपुर : रजोल से सिंहवा तक पड़े गड्ढेे जल्द भरे जाएंगे। सड़क की दोनों और जहां जरुरत है वहां नालिया भी निकाली जाएगी ।यह जानकारी विधायक केवल सिंह पठानिया ने शनिवार को शाहपुर रेस्ट हाऊस में एनएचएआई,फोरलेन निर्माण कंपनी भारत,लोक निर्माण विभाग,जल शक्ति विभाग व राजस्व विभाग के अधिकारियों की आयोजित संयुक्त बैठक के दौरान दी। उन्होंने कहा कि बरसात के चलते सड़क की दशा काफी खराब हो गई है। जगह जगह गहरे ग ड्डे पड़ गए है,जिस कारण सड़क दुर्घटनाएं होना आम बात हो गई है।वाहन चालकों व लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
इन गड्डो को भरने के लिए फोरलेन कंपनी व एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देश दिए गए है।विधायक ने कहा कि कंपनी एक सप्ताह के भीतर रजोल से सिंहवा तक सड़क पर पड़े सभी ग ड्डो को ठीक कर देगी।उन्होंने कहा कि कंपनी को पुहाडा व चंबी पुल की दशा सुधारने के लिए भी कहा है।
सड़क की दशा सुधारने के लिए
कंपनी के साथ लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की भी डयूटी लगाई है ताकि जल्द से जल्द यह लोगों को राहत प्रदान की जा सके।उन्होंने कहा कि फोरलेन निर्माण कंपनी व एनएचएआई के अधिकारियों ने आज से ही काम शुरू करने की बात कही है।विधायक केवल सिंह पठानिया ने बैठक के दौरान कंपनी व एनएचएआई के अधिकारियों से फोरलेन को लेकर भी फीड बैक ली तथा प्रभावित लोगों की आपत्तियों का जल्द निपटारा करने के निर्देश दिए।विधायक ने फोरलेन कार्य के दौरान स्थानीय लोगों को अधिक से अधिक रोजगार देने बारे भी कंपनी को निर्देश दिए।केवल पठानिया ने कहा कि प्रदेश की सुक्खू सरकार सत्ता के लिए नहीं,बल्कि व्यवस्था परिवर्तन के लिए आईं है तथा लोगों कि समस्याओं का तुरंत निपटारा करना ही सरकार की प्राथमिकता है।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने अपनी तमाम जमापूंजी आपदा से ग्रसित लोगों के नाम कर एक बड़ा इतिहास रचा है।आज हिमाचल का हर नागरिक अपने मुख्यमंत्री पर गर्व महसूस कर रहा है।ईमानदार,कर्मठ व अपने लोगों के हित में कार्य करने की सोच रखने वाले ऐसे व्यक्तिव विरला विरला ही मिलते है।आज भारी आपदा के बजुद हिमाचल का हर नागरिक सुरक्षित मुख्यमंत्री के हाथों में सुरक्षित महसूस कर रहा है।उन्होंने आपदा के दौरान बेहतर कार्य करने व लोगों को तुरंत राहत देने के लिए शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी विभागों के अधिकारियों की सराहना करते हुए उनकी पीठ थपथपाई।
इस मौके पर एसडीएम शाहपुर करतार चंद,अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग एसके डढ़वाल,अधिशाषी अभियंता जल शक्ति विभाग अमित डोगरा, स हायक अभियंता विपुल पुंज,विक्रम शर्मा, बलवीत दियोलिया,तहसीलदार राकेश,अश्वनी शर्मा बिल्ला,अजय बबली,सुरेंद्र ठाकुर,मनजीत सिंह,संजू,राजेश्वर ठाकुर,बालवीर चौधरी,नवनीत शर्मा,नीना ठाकुर,सरिता सैनी,प्रवीण गुलेरिया,विवेक राणा,विनय ठाकुर सहित कई लोग मौजूद रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

रोगी कल्याण समिति को आर्थिक तौर पर करें सशक्त : केवल पठानिया*

रोगी कल्याण समिति के तहत वर्ष 2025-26 में 37,66,264 रुपए खर्च किए जायेंगे सफाई कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाया एएम नाथ। शाहपुर :  नागरिक अस्पताल शाहपुर में आज स्थानीय विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल पठानिया...
article-image
हिमाचल प्रदेश

चुराह विधानसभा के दूरस्थ मतदान केंद्र ज्यूरी में आयोजित हुआ मतदान जागरूकता कार्यक्रम

एसडीएम एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी शशी पाल शर्मा ने की अध्यक्षता एएम नाथ। चंबा : एसडीएम एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी चुराह शशी पाल शर्मा की अध्यक्षता में लोकसभा निर्वाचन- 2024 को लेकर मिशन 414...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

हल्का चब्बेवाल के गांवों की बिजली बहाली को लेकर विधायक डॉ. इशांक द्वारा पावरकॉम अधिकारियों संग आपात बैठक

ज़रूरत पड़ी तो अपनी तनख्वाह से पैसे खर्च कर हलके के लोगों की समस्याएं हल करूंगा: डॉ. इशांक होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : हल्का चब्बेवाल के सभी पावरकॉम अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ-साथ विभिन्न गांवों के सरपंचों,...
article-image
हिमाचल प्रदेश

DC अपूर्व देवगन ने चुराह उपमंडल की विभिन्न पंचायतों का किया दौरा :   विकासात्मक कार्यों का लिया जायजा 

ए एम नाथ। चंबा, 4 जनवरी :  उपायुक्त  अपूर्व देवगन ने चुराह उपमंडल के तहत कोहाल,चोली, दियौला, डुगली,  जसौरगढ़  ग्राम पंचायतों का दौरा किया ।  उन्होंने चुराह उपमंडल के तहत आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त...
Translate »
error: Content is protected !!