लुधियाना, 24 सितंबर : माता रानी के महा नवरात्रों के शुभ अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी लुधियाना शहरी के पूर्व प्रधान पवन दीवान जोशी नगर, हैबोवाल कलां स्थित सिद्ध पीठ महाबली संकट मोचन श्री हनुमान मंदिर में नतमस्तक हुए। जहां मंदिर कमेटी की ओर से उन्हें सम्मान चिह्न भी भेंट किया गया।
दीवान ने कहा कि वह बहुत ही खुशकिस्मत हैं कि उन्हें श्री हनुमान जी का आशीर्वाद मिला है और इस पवित्र स्थल के दर्शन हुए।
उन्होंने मंदिर कमेटी का भी धन्यवाद किया, जिनकी ओर से पूर्ण श्रद्धा भाव के साथ संकट मोचन श्री हनुमान जी की सेवा की जा रही है।
इस अवसर पर मंदिर कमेटी की ओर से अनुज मदान और ऋषभ जैन ने दीवान और इंद्रजीत कपूर व एनआरआई सुनील बजाज को सम्मान चिह्न भेंट किए।