ज्यूलर ने ही अपने वर्कर के साथ मिलकर रची थी लूट की साजिश : 12 घंटे में लूट की बड़ी वारदात का जिला पुलिस होशियारपुर ने किया पर्दाफाश , सोना व नकदी सहित आरोपियों को किया गिरफ्तार

by

रामपुर हलेड़ में हुई 295 ग्राम सोना व लाखों की नकदी की थी लूट
होशियारपुर, 31 जुलाई:   जिला पुलिस की ओर से बीते दिनों रामपुर हलेड़ (दसूहा) के नजदीक सोना सप्लाई करने वाले एक कर्मचारी से 295 ग्राम सोना व लाखों की नकदी की हुई लूट का महज 12 घंटे के अंदर पर्दाफाश करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की गई है। इस संबंधी पुलिस लाइन होशियारपुर में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए एस.एस.पी सरताज सिंह चाहल ने बताया कि बीते 29 जुलाई को हुई लूट की यह वारदात एक साजिश के अंतर्गत की गई थी, जिसका पुलिस ने रिकार्ड समय में हल कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है।
एस.एस.पी ने बताया कि भरत सैनी पुत्र राजिंदर सैनी निवासी खेड़ला थाना पलानी जिला झुनझुन(राजस्थान) ने थाना दसूहा पुलिस को बयान दर्ज करवाया था कि वह मां भवानी लैजस्टिक कंपनी चंडीगढ़ में सोना सप्लाई करने का काम करता है। उसने बताया कि 29 जुलाई को उसने चंडीगढ़ से होशियारपुर पहुंच कर एक सोने का एक पार्सल ज्यूलर की दुकान पर देकर 18 लाख 40 हजार रुपए हासिल किए। उसके बाद उसने एक अन्य सोने का पार्सल अतुल वर्मा पुत्र विजय वर्मा सहदेव ज्यूलर तलवाड़ा को होशियारपुर बस स्टैंड पर डिलिवर करना था। उसने बताया कि अतुल वर्मा ने होशियारपुर बस स्टैंड से उसको अपनी डिजायर कार में बिठा लिया और तलवाड़ा की ओर यह कहकर ले गया कि वह उसको तलवाड़ा से चंडीगढ़ वाली बस पर सोने के 17 लाख रुपए देकर चढ़ा देगा। भरत ने बताया कि जब वह अतुल के साथ उसकी गाड़ी में बैठकर तलवाड़ा जा रहा था तो रास्ते में रामपुर हलेड़(दसूहा) के नजदीक दो अज्ञात नौजवानों ने गाड़ी के आगे अपनी एक्टिवा लगाकर उसको मारने की धमकी देकर सोना व पैसे वाला बैग छीनकर फरार हो गए। लूट की इस पूरी घटना के बारे में भरत सैनी व अतुल वर्मा ने मौके पर पहुंची दसूहा पुलिस को बताया।
एस.एस.पी ने बताया कि दसूहा पुलिस की ओर से इस संबंध में भरत सैनी के बयानों पर मुकद्दमा नंबर 155 तिथि 30 जुलाई 2023 के अंतर्गत धारा 379 बी, 114, 115, 120 बी आई.पी.सी के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी। उन्होंने बताया कि उक्त मुकद्दमे को ट्रेस करने के लिए एस.पी(जांच) होशियापुर सर्बजीत सिंह बाहिया की निगरानी में डी.एस.पी सब डिविजन दसूहा बलबीर सिंह व मुख्य अधिकारी थाना दसूहा इंस्पेक्टर बलविंदर सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई। इस टीम ने मेहनत कर 12 घंटे के भीतर लूट की सारी वारदात संबंधी जांच पूरी कर ली। इस दौरान पुलिस ने भरत सैनी से दोबारा सारी वारदात के बारे में पूछताछ कर अतुल वर्मा व उसके वर्कर दिनेश कुमार पुत्र दर्शन सिंह निवासी निमोली, थाना तलवाड़ा को गांव संसारपुर के नजदीक से गिरफ्तार कर गहराई से पूछताछ की। पूछताछ के बाद पुलिस ने अतुल वर्मा व उसके वर्कर की ओर से अपने आप बनाई हुई सारी कहानी का पर्दाफाश कर अतुल वर्मा से 295 ग्राम सोना, जिसकी कीमत करीब 17 लाख रुपए, मौके पर एक्टिवा से लूट करने वाले दिनेश कुमार से 14 लाख 60 हजार रुपए सहित सहित वारदात में प्रयोग की गई कार स्विफ्ट डिजायर नंबर(पी.बी07 बी.एल 1642) व काले रंग की बिना नंबर की एक्टिवा को बरामद किया। इनके तीसरे साथी को अभी गिरफ्तार करना बाकी है।
एस.एस.पी ने बताया कि यह सारी कहानी सहदेव ज्यूलर के मालिक अतुल वर्मा निवासी तलवाड़ा की ओर से अपने वर्कर दिनेश कुमार निमोली के साथ मिलकर रची गई थी, जिसको होशियारपुर जिला पुलिस ने 12 घंटे में ट्रेस कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपियों का पुलिस रिमांड हासिल कर और आगे पूछताछ की जाएगी। इस दौरान एस.पी(जांच) होशियापुर सर्बजीत सिंह बाहिया व डी.एस.पी सब डिविजन दसूहा बलबीर सिंह भी मौजूद थे।
—-

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

चिंतपूर्णी में 25 करोड रुपए की पेयजल तथा सीवरेज योजनाओं का एक माह के भीतर होगा लोकार्पण : दर्शन सेवा योजना के तहत 100 रूटों पर आरंभ होंगी बस सेवाएं – उपमुख्यमंत्री अग्निहोत्री

ऊना, 15 जनवरी – हिमाचल प्रदेश सरकार धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कृत संकल्प है। इस कड़ी में सरकार के अधीन मंदिरों में व्यवस्था सुधारीकरण के साथ-साथ श्रद्धालुओं की सुविधाओं में निरंतर...
article-image
पंजाब

दिल्ली में कितने मुसलमान बने विधायक : पिछली बार से कम या ज्यादा

साल 2020 में हुए दिल्ली विधानसभा चुनावों में कुल 5 मुस्लिम विधायक जीतकर विधानसभा पहुंचे थे। इनमें पांचों विधायक आम आदमी पार्टी के टिकट पर जीतकर विधानसभा पहुंचे थे। 2020 के विधानसभा चुनावों में...
article-image
पंजाब

HIMA In the recent past,

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/Jan.15 : HLMIA (Hoshiarpur Large and Medium Industry Association) from time to time takes up issues, that are of common interests to the membership. In the recent past, workshops on “Team working”, “solar energy...
article-image
पंजाब

6 टिप्पर, 2 जेसीबी को कब्जे में लिए, 2 के खिलाफ मामला दर्ज : अवैध माइनिंग के मामले में बुल्लोवाल पुलिस ने छापेमारी कर गांव चड़ियाल में की बड़ी कार्रवाई

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की छापेमारी, छापेमारी से पहले ही माइनिंग करने वालों को लगी भनक टिप्पर व जेसीबी छोड़ हुए फरार नीरज शर्मा, होशियारपुर : अवैध माइनिंग के मामले में बुल्लोवाल...
Translate »
error: Content is protected !!