ज्यूलर ने ही अपने वर्कर के साथ मिलकर रची थी लूट की साजिश : 12 घंटे में लूट की बड़ी वारदात का जिला पुलिस होशियारपुर ने किया पर्दाफाश , सोना व नकदी सहित आरोपियों को किया गिरफ्तार

by

रामपुर हलेड़ में हुई 295 ग्राम सोना व लाखों की नकदी की थी लूट
होशियारपुर, 31 जुलाई:   जिला पुलिस की ओर से बीते दिनों रामपुर हलेड़ (दसूहा) के नजदीक सोना सप्लाई करने वाले एक कर्मचारी से 295 ग्राम सोना व लाखों की नकदी की हुई लूट का महज 12 घंटे के अंदर पर्दाफाश करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की गई है। इस संबंधी पुलिस लाइन होशियारपुर में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए एस.एस.पी सरताज सिंह चाहल ने बताया कि बीते 29 जुलाई को हुई लूट की यह वारदात एक साजिश के अंतर्गत की गई थी, जिसका पुलिस ने रिकार्ड समय में हल कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है।
एस.एस.पी ने बताया कि भरत सैनी पुत्र राजिंदर सैनी निवासी खेड़ला थाना पलानी जिला झुनझुन(राजस्थान) ने थाना दसूहा पुलिस को बयान दर्ज करवाया था कि वह मां भवानी लैजस्टिक कंपनी चंडीगढ़ में सोना सप्लाई करने का काम करता है। उसने बताया कि 29 जुलाई को उसने चंडीगढ़ से होशियारपुर पहुंच कर एक सोने का एक पार्सल ज्यूलर की दुकान पर देकर 18 लाख 40 हजार रुपए हासिल किए। उसके बाद उसने एक अन्य सोने का पार्सल अतुल वर्मा पुत्र विजय वर्मा सहदेव ज्यूलर तलवाड़ा को होशियारपुर बस स्टैंड पर डिलिवर करना था। उसने बताया कि अतुल वर्मा ने होशियारपुर बस स्टैंड से उसको अपनी डिजायर कार में बिठा लिया और तलवाड़ा की ओर यह कहकर ले गया कि वह उसको तलवाड़ा से चंडीगढ़ वाली बस पर सोने के 17 लाख रुपए देकर चढ़ा देगा। भरत ने बताया कि जब वह अतुल के साथ उसकी गाड़ी में बैठकर तलवाड़ा जा रहा था तो रास्ते में रामपुर हलेड़(दसूहा) के नजदीक दो अज्ञात नौजवानों ने गाड़ी के आगे अपनी एक्टिवा लगाकर उसको मारने की धमकी देकर सोना व पैसे वाला बैग छीनकर फरार हो गए। लूट की इस पूरी घटना के बारे में भरत सैनी व अतुल वर्मा ने मौके पर पहुंची दसूहा पुलिस को बताया।
एस.एस.पी ने बताया कि दसूहा पुलिस की ओर से इस संबंध में भरत सैनी के बयानों पर मुकद्दमा नंबर 155 तिथि 30 जुलाई 2023 के अंतर्गत धारा 379 बी, 114, 115, 120 बी आई.पी.सी के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी। उन्होंने बताया कि उक्त मुकद्दमे को ट्रेस करने के लिए एस.पी(जांच) होशियापुर सर्बजीत सिंह बाहिया की निगरानी में डी.एस.पी सब डिविजन दसूहा बलबीर सिंह व मुख्य अधिकारी थाना दसूहा इंस्पेक्टर बलविंदर सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई। इस टीम ने मेहनत कर 12 घंटे के भीतर लूट की सारी वारदात संबंधी जांच पूरी कर ली। इस दौरान पुलिस ने भरत सैनी से दोबारा सारी वारदात के बारे में पूछताछ कर अतुल वर्मा व उसके वर्कर दिनेश कुमार पुत्र दर्शन सिंह निवासी निमोली, थाना तलवाड़ा को गांव संसारपुर के नजदीक से गिरफ्तार कर गहराई से पूछताछ की। पूछताछ के बाद पुलिस ने अतुल वर्मा व उसके वर्कर की ओर से अपने आप बनाई हुई सारी कहानी का पर्दाफाश कर अतुल वर्मा से 295 ग्राम सोना, जिसकी कीमत करीब 17 लाख रुपए, मौके पर एक्टिवा से लूट करने वाले दिनेश कुमार से 14 लाख 60 हजार रुपए सहित सहित वारदात में प्रयोग की गई कार स्विफ्ट डिजायर नंबर(पी.बी07 बी.एल 1642) व काले रंग की बिना नंबर की एक्टिवा को बरामद किया। इनके तीसरे साथी को अभी गिरफ्तार करना बाकी है।
एस.एस.पी ने बताया कि यह सारी कहानी सहदेव ज्यूलर के मालिक अतुल वर्मा निवासी तलवाड़ा की ओर से अपने वर्कर दिनेश कुमार निमोली के साथ मिलकर रची गई थी, जिसको होशियारपुर जिला पुलिस ने 12 घंटे में ट्रेस कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपियों का पुलिस रिमांड हासिल कर और आगे पूछताछ की जाएगी। इस दौरान एस.पी(जांच) होशियापुर सर्बजीत सिंह बाहिया व डी.एस.पी सब डिविजन दसूहा बलबीर सिंह भी मौजूद थे।
—-

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

2500 करोड़ पर्यटन विकास के लिए एडीबी की मदद से खर्च होंगे, हजारों परिवारों को प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से मिलेगा रोजगार : बाली

पर्यटन विभाग की राज्य स्तरीय बैठक में पर्यटन विकास पर हुई चर्चा धर्मशाला, 12 सितंबर। राज्य सरकार हिमाचल में पर्यटन की अपार संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए साहसिक, धार्मिक एवं प्राकृतिक पर्यटन अधोसंरचना...
article-image
हिमाचल प्रदेश

एम्स बिलासपुर हमें केंद्र से सबसे बड़ी सौगात, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जगत प्रकाश नड्डा की बदौलत आज मिल रही उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएं : जयराम ठाकुर 

केंद्र उदारता से कर रहा वित्तीय मदद, एक आभार शब्द तक नहीं बोल पा रहे कांग्रेस नेता एएम नाथ। शिमला : पूर्व मुख्यमंत्री एवम नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र की मोदी...
article-image
पंजाब

नौजवानों को आत्म निर्भर बनाने के लिए स्व रोजगार मेला आज: अपनीत रियात

प्रार्थी जरुरी दस्तावेजों सहित सुबह साढ़े नौ बजे पहुंचे जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो होशियारपुर, 02 नवंबर: डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने बताया कि पंजाब सरकार के घर-घर रोजगार मिशन के अंतर्गत जिला रोजगार...
article-image
पंजाब

पंजाब भाजपा के 31 सैलों के कन्वीनर व को-कन्वीनर किए नियुक्त : रंजन कामरा को स्टेट सैल कन्वीनर, राहुल माहेश्वरी को-कन्वीनर

चंडीगढ़ :   पंजाब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ विचार विमर्श उपरांत पंजाब भाजपा के 31 सैलों के कन्वीनर व को-कन्वीनर नियुक्त किए हैं। ...
Translate »
error: Content is protected !!