गढ़शंकर – टांडा में अज्ञात कातिलों द्वारा 30 गोधन का कत्ल करने के विरोध में और इनके कातिलों को जल्द पकड़ने के लिए हिंदू संगठनों ने शहर के बंगा चौक पर धरना देकर तीन घंटे तक ट्रैफिक जाम कर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शन को संबोधित करते हुए एडवोकेट पंकज किरपाल ने कहा कि टांडा में जिस प्रकार निर्ममता से 30 गाय को कत्ल किया गया उससे हिंदू समाज सहित सभी धार्मिक सगठनों में रोष पैदा हो गया है। उन्होंने कहा कि बेशक रेलवे पुलिस द्वारा गोधन कातिलों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर दिया गया है लेकिन अभी तक किसी भी आरोपी को न पकड़ पाना पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लग रहा है। उन्होंने कहा कि गोधन को बड़ी संख्या में कत्ल करना हिंदू धर्म पर हमला है जिसे समाज सहन नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि गोधन के कातिलों को जल्द गिरफ्तार न किया गया तो इस आंदोलन को तेज किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों की होगी। इस प्रदर्शन में सभी वक्ताओं ने गोधन कातिलों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। प्रदर्शन में गढ़शंकर गौशाला के प्रधान राणा चंद्रभान, राहुल ओदोआना प्रधान श्री गुरु रविदास सेना, चेतन कुमार, राजीव राणा, प्रणव किरपाल, कुलविंदर बिटटू, सरिता शर्मा, राजीव अरोड़ा, करमजीत हस्तीर, गौतम शर्मा, गुरदीप सिंह, राजकुमार, दिलवर सिंह ने भी प्रदर्शन को संबोधित किया। डीएसपी गढ़शंकर नरिंदर औजला ने प्रदर्शनकारियों को आश्वस्त किया कि गोधन क़ातिलों को जल्द गिरफ्तार करने संबंधी मांगपत्र प्राप्त किया तो प्रदर्शनकारियों ने अपना धरना समाप्त किया।
फ़ोटो:
गढ़शंकर के बंगा चोक पर गोधन क़ातिलों को पकड़ने के लिए लगाए धरने को संबोधित कर रहे पंकज किरपाल।
टांडा में गोधन कटलके विरोध में हिंदू संगठनों ने गढ़शंकर में तीन घंटे जाम लगाकर किया धरना प्रदर्शन।
Mar 14, 2022