टिकट दिलाने के नाम पर 90 लेने का आरोप : मॉडल टाउन के विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी से एसीबी ने की 10 घंटे पूछताछ

by

दिल्ली। दिल्ली पुलिस की एंटी करप्शन ब्रांच (एसीबी) ने मॉडल टाउन से आप विधायक अखिलेशपति त्रिपाठी से 10 घंटे पूछताछ की। उन्हें सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया गया था। विधायक त्रिपाठी पर एसमीडी चुनाव में पार्षद का टिकट दिलाने के बदले 90 लाख रुपए लेने का आरोप है। टिकट नहीं मिलने से नाराज आप की कार्यकर्ता शोभा खारी और उनके पति गोपाल खारी ने एसीबी से विधायक, उनके साले ओम सिंह तथा वीए व साथी प्रिंस रघुवंशी के खिलाफ शिकायत दी थी। बता दें कि विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी से एसीबी ने अपने ऑफिस में पूछताछ की। उधर, मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि मामले में गिरफ्तार ओम सिंह उनके रिश्तेदार नहीं हैं। उनकी पत्नी का उप नाम पांडेय है। विधायक ने शिकायत करने वाली शोभा खारी के पति गोपाल खारी एक एजेंट बताया और कहा कि वह करीब 50 मामलों में शामिल रहा है और कम से कम 10 लोगों को रेप के मामलों में फंसा चुका है। आरोप है कि शोभा खारी ने दिल्ली में कमला नगर के वार्ड 69 से पार्षद का टिकट मांगा था। विधायक त्रिपाठी और उसके साथियों ने इसके बदले में 90 लाख रुपए मांगे थे। डील 9 नवंबर को हुई थी। इसके मुताबिक 55 लाख एडवांस और 35 लाख रूपए लिस्ट में नाम आने के बाद देना था। 12 नवंबर को जारी लिस्ट में जब नाम नहीं आया तो विधायक त्रिपाठी ने शोभा को पैसे वापस करने की बात कही। इस बीच शोभा ने पैसे लेने वाली बात की शिकायत एसीबी से कर दी और सबूत के तौर पर डीलिंग के ऑडियो और वीडियो भी पुलिस को सौंपे दिए। जब विधायक के साथी उसे पैसा लौटाने गए। तब एसीबी ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा शोभा खारी ने आरोप लगाया था कि उसने 35 लाख रुपए अखिलेश पति त्रिपाठी और 20 लाख रुपए वजीरपुर विधायक राजेश गुप्ता को रिश्वत के तौर पर दिए हैं। हालांकि, राजेश गुप्ता पर अभी तक किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं हुई है। उधर, भाजपा व कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है।

सख्त कार्रवाई होना चाहिए : डिप्टी सीएम सिसोदिया

इस मामले पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि किसी ने किसी से पैसे ले भी लिए और किसी ने किसी को पैसे दे भी दिए तब भी उसे टिकट नहीं मिला। इसका मतलब है कि आम आदमी पार्टी में टिकट नहीं बिकता है। आम आदमी पार्टी इस टेस्ट में पास हुई है कि यहां टिकट के लिए पैसे नहीं चलते। जाहिर सी बात है कि कोई इधर उधर अगर बोले कि मैं पैसे लेकर आम आदमी पार्टी की टिकट दिला दूंगा तो बिल्कुल यकीन नहीं करना। पैसे लेकर टिकट देने की बात कहने वाला आदमी सबसे बड़ा झूठा होगा। इस बात का प्रमाण सामने आ गया है। उन्होंने कहा कि एसीबी की कार्रवाई के मामले में निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। आम आदमी पार्टी का दुरुपयोग करने के लिए सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

Campaigned in favour of Congress

MLA Dhaliwal, Walia and Nijjhar specially participated and met people during this election campaign Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/November 06 :  MLA Balwinder Singh Dhaliwal, Gurjit Pal Walia, delegate member Punjab Pradesh Congress Committee, Amarjit Nijjhar General...
article-image
पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

श्रद्धालुओं से भरा टाटा 407 अनियंत्रित होकर गांव कोट व शाहपुर की पहाड़ी में पलटा : 20 श्रद्धालू गंभीर घायल सिवल अस्पताल में भर्ती, सभी पटियाला किए रैफर

गढ़शंकर ।  गढ़शंकर नंगल रोड़ पर कोट व शाहपुर की पहाड़ी में श्रद्धालुओं को ले जा रहा टाटा 407 के अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे वीस से ज्यादा श्रद्धालू गंभीर घायल हो गए। जिन्हें...
article-image
पंजाब

डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौड़ी सपरिवार पहुंचे अयोध्या : श्रीराम मंदिर में टेका माथा

अयोध्या : पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौड़ी ने अपने परिवार सहित अयोध्या स्थित श्री राम मंदिर में माथा टेका। डिप्टी स्पीकर रौड़ी ने कहा कि भगवान श्री राम जी की...
Translate »
error: Content is protected !!