झूगियां । गढ़शंकर नंगल रोड़ पर अड्डा झूगियां में पीएनबी के एटीएम समक्ष टिप्पर के नीचे आकर 43 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी मुताबिक दो महिलाए एक बच्चे के साथ स्कूटी पर जा रही थी तो स्कूटी के पीछे बैठी महिला अचानक गिर गई तो साहमने से आ रहा टिप्पर का टायर उसके ऊपर आ गया। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जिसकी पहचान राज कमारी पत्नी चरनजीत सिंह निवासी भवानीपुर के तौर पर हुई। उकत महिलाएं रिशतेदारों के घर से वापिस आ रही थी। टिप्पर चालक मौके से फरार हो गया।