गढ़शंकर : हरजिंदर सिंह की अध्यक्षता में पावर काम की टेक्निकल सर्विसेज जूनियन के विभिन्न संगठनों के आह्वान पर कर्मचारियों के दिनांक 11,12,13 अगस्त के सामूहिक अवकाश के संबंध में गेट रैली की गई। मुख्य वक्ताओं में हरजिंदर सिंह, मक्खन सिंह, अमरीक सिंह सहोता, हरविंदर कुमार, बलविंदर सिंह, सुनील कुमार, सुखविंदर कुमार, कमल किशोर, कमलजीत सिंह एवं पेंशनर नेता कमल देव मंडल अध्यक्ष गढ़शंकर एवं अश्वनी कुमार मंडल सचिव नवांशहर शामिल थे तथा कहा गया कि यदि बिजली विभाग की मैनेजमेंट एवं पंजाब सरकार मांगों/मुद्दों का समाधान नहीं करती है तो बिजली कर्मचारी इस संघर्ष को और आगे ले जा सकते हैं। मांगें इस प्रकार हैं। विद्युत अधिनियम 2003 एवं 2022 को निरस्त किया जाए, अधिनियम 1948 का स्वरूप बहाल किया जाए तथा निजीकरण की नीति (बिजली विभाग के अंदर) रद्द की जाए। ठेकेदारों और आउटसोर्सिंग कम्पनियों को विभाग से हटाया जाए और इन कर्मचारियों को स्थायी करके तथा नई भर्ती के माध्यम से सभी कार्य विभागीय स्तर पर करवाए जाएँ। 2004 के बाद नियुक्त कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना के अंतर्गत लाया जाए और 01.12.2011 के बाद नियुक्त बिजली कर्मचारियों को बिजली उपयोग में रियायत दी जाए। 09/16 वर्ष का समयबद्ध पदोन्नति वेतनमान बहाल किया जाए, 23 वर्ष की अग्रिम पदोन्नति वेतन वृद्धि का लाभ सभी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को दिया जाए। काटे गए भत्ते बहाल किए जाएँ। अवैध रूप से बर्खास्त किए गए दो नेताओं को दोहरी सजा देते हुए बहाल किया जाए। सेवानिवृत्त नेताओं की पेंशन से 33% कटौती का निर्णय वापस लिया जाए।
फोटो कैप्शन:
गेट रैलीकरते टेक्निकल सर्विसेज जूनियन के कार्यकर्ता।