टेट परीक्षा के दौरान छात्र स्कूल बिलासपुर के आसपास शांति बनाए रखने को आदेश जारी

by
एसडीएम सदर ने परीक्षा केंद्र के आसपास लगाए प्रतिबंध
एएम नाथ। बिलासपुर, 04 नवम्बर: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा टीईटी-2025 की परीक्षा का आयोजन पूरे प्रदेश में किया जा रहा है। इसी परीक्षा के अंतर्गत बिलासपुर सदर उपमंडल में 5, 8 और 9 नवम्बर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) बिलासपुर में आयोजित होंगी। परीक्षा के दौरान शांति और अनुशासन बनाए रखने के उद्देश्य से एसडीएम सदर डॉ. राजदीप सिंह खैरा ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 163 के अंतर्गत आदेश जारी किए हैं।
जारी आदेशों के अनुसार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) बिलासपुर के आसपास परीक्षा दिवसों में प्रातः 8 बजे से सांय 6 बजे तक किसी भी प्रकार के सामाजिक, सांस्कृतिक या राजनैतिक कार्यक्रम, जुलूस, रैली, नारेबाजी या हड़ताल पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
आदेशों में परीक्षा केंद्रों के समीप लाउडस्पीकर के प्रयोग, निर्माण कार्य, टेंट या स्टेज लगाने अथवा हटाने के कार्य तथा किसी भी प्रकार के हथियार, लाठी, गोला-बारूद, तलवार या अन्य घातक वस्तुएं ले जाने पर भी रोक लगाई गई है।
एसडीएम ने जारी आदेशों में कहा कि परीक्षा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन की प्राथमिकता है ताकि अभ्यर्थियों को परीक्षा देने में किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने बताया कि यह आदेश 5, 8 और 9 नवम्बर को निर्धारित समयावधि तक प्रभावी रहेगा।
उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देश दिए हैं कि परीक्षा केंद्रों के आसपास पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए ताकि आदेशों की पूर्ण अनुपालना सुनिश्चित हो सके।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

द लाइफ एंड डेथ ऑफ ए लीजेंड : सिद्धू मूसेवाला’ के साथ संगीत के क्षेत्र में विस्तार से चर्चा

सोलन :  चित्रकूट स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट्स द्वारा आयोजित शूलिनी लिटरेचर फेस्टिवल का चौथा संस्करण बौद्धिक और सांस्कृतिक संवर्धन की छाप छोड़ते हुए शनिवार को शूलिनी विश्वविद्यालय में संपन्न हुआ।  दास्तान ए दस्तरखान’ सत्र...
article-image
हिमाचल प्रदेश

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच हिमाचल में हाई अलर्ट: स्कूल बंद करने के बाद उठाया गया ये कदम

एएम नाथ।  शिमला :  हाल ही में सीमा पार सैन्य अभियानों के बाद पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच, हिमाचल प्रदेश सरकार ने गृह मंत्रालय (एमएचए) द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुसार पूरे राज्य...
article-image
हिमाचल प्रदेश

गोबिंद सागर में पर्यटन गतिविधियों के लिए मूलभूत सुविधाएं जुटाने की प्रकिया शुरू , उपायुक्त राघव शर्मा ने अंदरोली व गरीब नाथ मंदिर के समीप के क्षेत्रों का किया निरीक्षण

ऊना (6 फरवरी)- कुटलैहड़ पर्यटन विकास सोसाइटी (केटीडीएस) के माध्यम से गोबिंद सागर में जल क्रीडाओं सहित पूरे विधानसभा क्षेत्र में संचालित होने वाली पर्यटन गतिविधियों के लिए मूलभूत सुविधाएं जुटाने की प्रक्रिया शुरू...
हिमाचल प्रदेश

भूतपूर्व सैनिकों की ओबीसी श्रेणी से भरा जायेगा शास्त्री अध्यापक का एक पद

ऊना: उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा ऊना द्वारा भूतपूर्व सैनिकों की ओबीसी श्रेणी में शास्त्री अध्यापक का एक पद अनुबंध आधार पर अबतक के बैच से भरा जायेंगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला रोजगार...
Translate »
error: Content is protected !!