गढ़शंकर: ट्राई ही केवल के रेट तय कर सकती है, राज्य सरकारें तो अपने उस पर लगने वाले टैकस कम कर सकती है। यह शब्द पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मनीष तिवारी ने पत्रकारो दुारा मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी दुारा केवल का दाम सौ रूपए तय करने के संबंध में पूछे स्वाल के जवाब में कहे। सांसद मनीष तिवारी आज बंगा-गढ़शंकर से श्री अनंदपुर साहिब रोड़ के नवीनीकरण करने का नींव पत्थर रखने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने प्रदेश सरकार से संबंधित स्वालों के जवाब देने की जगह प्रदेश सरकार के मंत्री या मुख्यमंत्री ही दे सकते है। उन्होंने शिरोमणी अकाली दल बादल के प्रधान सुखवीर सिंह बादल दुारा मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी पर सबसे बड़ा रेत माफिया व रोपड़ जिले में बड़े स्तर पर माईनिंग माफिया के आरोपों पर कहा कि इसका वेहतर जवाब मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ही दे सकते है। उन्होंने पर्दशन कर रहे कर्मचारियों से ज्ञापन मुख्यमंत्री दुारा ना लेने पर कहा कि इस का स्वाल पंजाब सरकार ही दे सकती है। उन्होंने डाकटरों की कमी को लेकर कहा कि बहुत ज्यादा फीसे मैडीकल शिक्षा की है तो कर्ज लेकर एमबीबीएस, एमडी व एमएस करते है तो वह ग्रामीण क्षेत्र में जाने से कतराते है। केंद्र सरकार को फीसों में भारी कटौती करनी चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा युवा एमबीबीएस, एमडी व एमएस की शिक्षा ग्रहण कर सके और कर्ज से वच सके।
ट्राई ही केवल के रेट तय कर सकती , राज्य सरकारें तो अपने उस पर लगने वाले टैकस कम कर सकती: तिवारी
Nov 25, 2021